इस हफ्ते की शुरुआत में भारत में Amazon प्राइम डे सेल का आयोजन किया गया था और हर बार की तरह इस बार भी कई पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर्स दिए गए थे. इस दो दिवसीय सेल के दौरान ऐपल से लेकर शाओमी तक सभी बड़े-छोटे ब्रैंड्स के स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए गए थे और उम्मीद के ही मुताबिक ये स्मार्टफोन्स धड़ल्ले से बिके. अब कंपनी की ओर से उन स्मार्टफोन्स की जानकारी दी गई है, जिनकी बिक्री सबसे ज्यादा हुई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्राइम डे सेल के दौरान प्रीमियम स्मार्टफोन्स की बिक्री सबसे ज्यादा तादाद में हुई, क्योंकि इनमें सबसे ज्यादा छूट दी जा रही थी. सेल के दौरान टॉप सेलिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट में OnePlus 7 मिरर ब्लू, ऐपल iPhone XR और शाओमी के नए स्मार्टफोन Redmi Y3 का नाम शामिल है. वहीं सैमसंग के किफायती A सीरीज और M सीरीज के स्मार्टफोन्स की बिक्री भी काफी ज्यादा हुई है.
सबसे पहले Apple के iPhone XR की बात करें तो ऐमेजॉन प्राइम डे सेल के दौरान सबसे बेहतरीन डील iPhone XR के साथ दी गई थी. इसमें सेल के दौरान 10 हजार रुपये की बड़ी छूट दी गई थी. छूट के बाद इसकी बिक्री 49,999 रुपये में हो रही थी. ऐसे में ये ग्राहकों के लिए ये एक बेहतरीन डील थी.
OnePlus 7 के Mirror Blue कलर वेरिएंट को प्राइम डे सेल के दौरान ही लॉन्च किया गया था और उम्मीद के ही मुताबिक ये बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में रहा. OnePlus 7 का मिरर ब्लू कलर वेरिएंट बेस वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में पेश किया गया था.
OnePlus 6T का नाम भी बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट में रहा. ये स्मार्टफोन भले ही अब 8 महीने पुराना फोन हो, लेकिन कंपनी आज भी इसकी बिक्री ठीक-ठाक आंकड़ों में करती है, क्योंकि ये OnePlus 7 सीरीज की तुलना में किफायती है. सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल किया गया था.
बजट स्मार्टफोन्स के लिस्ट की बात करें तो शाओमी का हाल ही में लॉन्च किया गया Redmi Y3 बेस्ट सेलिंग की स्मार्टफोन्स की लिस्ट में शामिल रहा. वहीं Galaxy M10 की बिक्री भी अच्छी-खासी हुई. 20 हजार रुपये की कैटेगरी में टॉप सेलर्स की लिस्ट में सैमसंग Galaxy M40, Galaxy M30, Galaxy M20, Oppo F11 Pro और LG W30 जैसे स्मार्टफोन्स रहे.