scorecardresearch
 

iPhone 6 प्लस में सामने आई बड़ी खामी, जेब में रखने पर फोन मुड़ने की शिकायत

अगर आप आईफोन 6 प्लस खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. एप्पल के इस बहुचर्चित फोन में बड़ी खामी सामने आई है. कुछ यूजर्स ने शिकायत की है कि आईफोन 6 प्लस इतना पतला है कि अपनी मेटल बॉडी की वजह से जेब में रखने पर मुड़ जा रहा है.

Advertisement
X
iPhone 6 plus
iPhone 6 plus

अगर आप आईफोन 6 प्लस खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. एप्पल के इस बहुचर्चित फोन में बड़ी खामी सामने आई है. कुछ यूजर्स ने शिकायत की है कि आईफोन 6 प्लस इतना पतला है कि अपनी मेटल बॉडी की वजह से जेब में रखने पर मुड़ जा रहा है.

Advertisement

एप्पल से जुड़ी खबरों पर नजर रखने वाली वेबसाइट MacRumours के मुताबिक, 'आईफोन 6 प्लस उपभोक्ताओं का एक छोटा लेकिन तेजी से बढ़ता हिस्सा इस खामी का शिकार हो रहा है. जेब में रखने की वजह से उनके फोन मुड़ गए हैं. मिसाल के तौर पर एक शख्स ने डांस करने, खाना खाने और ड्राइविंग के दौरान आईफोन 6 प्लस को जेब में रखा और बाद में इसे मुड़ा हुआ पाया.'

MacRumors के मुताबिक, 'फोन को मुड़ने से बचाने के लिए आईफोन 6 प्लस के यूजर्स इसे जेब में रखने से बचेंगे.' याद रहे कि आईफोन 6 प्लस की मोटाई महज 7.1 मिलीमीटर है. लेकिन मुड़ने की खबरें सामने आने के बाद यह कहा जा सकता है कि यह फोन जरूरत से ज्यादा ही पतला है. माना जा रहा है कि पतले होने से भी ज्यादा, एलुमिनियम बॉडी की वजह से यह समस्या है. एलुमिनियम मिश्रित धातु से बने फोन और लैपटॉप के ज्यादा प्रेशर पड़ने पर मुड़ने का खतरा होता है.

Advertisement
Advertisement