scorecardresearch
 

15,000 रुपये वाले स्मार्टफोन खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान...

15,000 रुपये के स्मार्टफोन खरीदने से पहले इस पढ़ेंगे तो फायदे में रहेंगे, क्योंकि यह ऐसा सेग्मेंट है जिसमें आप आसानी से धोखा खा सकते हैं.

Advertisement
X
15,000 रुपये तक के स्मार्टफोन खरीदने के टिप्स
15,000 रुपये तक के स्मार्टफोन खरीदने के टिप्स

Advertisement

भारतीय बाजार में 15,000 रुपये तक के स्मार्टफोन को हाई एंड माना जाता है. और ज्यादातर मोबाइल फैंस इस रेंज के स्मार्टफोन्स काफी पसंद करते हैं. आमतौर पर इस कीमत में अच्छे प्रोसेसर और कैमरे वाले फोन मिल जाते हैं.

दिलचस्प यह है कि इस मोबाइल बाजार में इस सेग्मेंट में काफी प्रतिस्पर्धा भी है. स्मार्टफोन कंपनियां लगातार नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करती हैं, लेकिन इस कीमत वाले फोन पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. भारतीय बाजार में तो दूसरे देशों के मुकाबले और भी ज्यादा.

2016 में इस कीमत के कई स्मार्टफोन आए हैं, यूजर्स के पास ऑप्शन ज्यादा होने की वजह से अक्सर लोग असमंजस में पड़ जाते हैं. लेकिन अगर आपको इस कीमत के स्मार्टफोन खरीदने हैं तो हम आपका काम आसान किए देते हैं.

15,000 रुपये के स्मार्टफोन्स खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आप एक अच्छा स्मार्टफोन ले सकते हैं. और इन सब की जानकारी होगी तो जाहिर है, आपको मोबाइल स्टोर वाले घटिया स्मार्टफोन दे कर बेवकूफ भी नहीं बना पाएंगे.

Advertisement

ऑक्टाकोर प्रोसेसर: इस रेंज में कोशिश करें कि ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन ही खरीदें. अगर क्वॉल्कॉम या मीडियाटेक के नए प्रोसेसर हों, तो और भी अच्छी बात है.

जानें 5 हजार के बजट में कौन-से स्मार्टफोन ले सकते हैं

रैम: इस कीमत तक आपको मैक्सिमम 3जीबी रैम तक के स्मार्टफोन मिल जाएंगे. लेकिन सिर्फ रैम स्मार्टफोन को फास्ट नहीं करता इसलिए अगर प्रोसेसर और दूसरे स्पेसिफिकेशन अच्छे हों तो आप 2GB रैम वाले स्मार्टफोन भी खरीद सकते हैं. ध्यान रहे कि यह 2GB से कम न हो.

अगर खरीदने जा रहे हैं Laptop तो ये हैं 6 अच्छे ऑप्शन...

मेमोरी: कोशिश करें कि ऐसा स्मार्टफोन लें जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट हो. इसके अलावा इस कीमत तक आपको 32जीबी तक के स्मार्टफोन मिल जाएंगे, लेकिन स्पेसिफिकेशन और कैमरा अच्छा होने पर आप आराम से 16जीबी वैरिएंट खरीद सकते हैं. बाद में आपके पास माइक्रो एसडी का ऑप्शन तो है ही.

बैट्री: स्मार्टफोन की बैट्री आजकल ज्यादा महत्वपूर्ण है, इसलिए इसका ज्यादा ध्यान दें. फोन लेने से पहले रिव्यू देखें और बैट्री लाइफ चेक करें. बैट्री जितनी ज्यादा mAh की होगी उतने अच्छे बैकअप की उम्मीद कर सकते हैं. कोशिश करें की इस बजट में 3,000 mAh तक की बैट्री वाला फोन खरीदें.

Advertisement

इन 5 Apps से जान सकते हैं वाई-फाई का सीक्रेट पासवर्ड...

कैमरा: इंस्टाग्राम लवर्स और सेल्फी लवर्स के लिए सबसे अच्छी चीज कैमरा है. इस कीमत में आपको मैक्सिमम 23 मेगापिक्सल तक के स्मार्टफोन मिल जाएंगे. लेकिन सिर्फ मेगापिक्सल अच्छे कैमरे क्वलिटी के लिए जिम्मेदार नहीं होते बल्कि सेंसर किस कंपनी का है, यह भी जानना जरूरी है. कोशिश करें कि 13 से 16 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाले फोन खरीदें. कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और F/2.0 होने चाहिए.

जब फोन से करना हो फोटोग्राफी का शौक पूरा, तो इस लिस्ट पर ध्यान दें...

डिजाइन: यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आपको कैसा डिजाइन पसंद है. आजकल मेटल स्मार्टफोन्स का चलन है, जो कई मामलों में अच्छा भी है. इसके अलावा ग्लास मेटल भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Advertisement
Advertisement