scorecardresearch
 

इस दिवाली में खरीदिए ये बेहतरीन लेकिन किफायती स्मार्टफोन

दिवाली आने में कुछ ही दिन रह गए हैं, आप अपने लिए और रिश्तेदारों या दोस्तों के लिए कुछ गिफ्ट खरीदना चाह रहे होंगे. हम इस काम में आपकी मदद करेंगे. आपको सबसे बढ़िया और किफायती दामों वाले प्रॉडक्ट के बारे में विस्तार से बताएंगे.

Advertisement
X
iphone 5s
iphone 5s

दिवाली आने में कुछ ही दिन रह गए हैं, आप अपने लिए और रिश्तेदारों या दोस्तों के लिए कुछ गिफ्ट खरीदना चाह रहे होंगे. हम इस काम में आपकी मदद करेंगे. आपको सबसे बढ़िया और किफायती दामों वाले प्रॉडक्ट के बारे में विस्तार से बताएंगे. आज की कड़ी में सबसे पहले लेते हैं स्मार्टफोन को. हम 15,000 रुपये से अधिक कीमत वाले दस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं. इनकी क्वालिटी एकदम बढ़िया है और दाम भी आपके बजट के अनुरूप. हमने कई ऑनलाइन रिटेलरों के दाम जांचने के बाद आपके लिए यह तैयार किया है.

Advertisement

इस सीरीज में सबसे पहले लेते हैं ऐप्पल के प्रसिद्ध आईफोन को. भारत में नया आईफोन6 और 6प्लस लॉन्च होने जा रहा है. लेकिन यह महंगा है. हम आपको सलाह देंगे कि आप आईफोन 5s (गोल्ड) की ओर ध्यान दें. यह 16जीबी वाला फोन ऐप्पल के प्रीमियम रीसेलर iplanet.com पर 37,098 रुपये में उपलब्ध है. वैसे एक अन्य ऑनलाइन रिटेलर getezee.com की साइट पर यह 34,706 रुपये में मिल रहा है. soyng.com में यह 37.098 रुपये में और amazon.in में 40,980 रुपये में उपलब्ध है.

सैमसंग गैलेक्सी S5 (white) 32 जीबी
कोरियाई कंपनी का यह फोन काफी लोकप्रिय हुआ और अभी भी यह बाज़ार में अपना स्थान बनाए हुए है. यह ऐंड्रॉयड फोन है और इसकी मेमरी 32जीबी की है. यह मयूजिक तथा वीडियो ट्रांसफर के लिए खास तौर से बना हुआ है. इसका स्क्रीन 5.1 इंच का है. इसका प्राइमरी कैमरा 16 एमपी का है. इसकी बैटरी 21 घंटे का टॉकटाइम देती है.

Advertisement

इसकी सबसे कम कीमत soyng.com पर है, वहां इसकी कीमत 26,500 रुपये है जबकि theelectronicstore.in पर यह 34,806 रुपये में उपलब्ध है. getezee.com पर यह 37,307 रुपये और amazon.in पर 37,195 रुपये में मिल रहा है.

सोनी एक्सपीरिया z c6602 ब्लैक
जापानी कंपनी सोनी का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड आधारित है और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है. इसका स्क्रीन 5 इंच का है और इसके किनारे गोलाकार हैं. इसका प्राइमरी कैमरा 13 एमपी का है जबकि फ्रंट 2एमपी का. यह क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस है. इसकी खासियत इसका कैमरा और उसके सेंसर हैं जो जानदार तस्वीरें लेते हैं. इसकी बैटरी 2300 एमएएच की है.

इसकी सबसे कम कीमत है getezee.com पर और वहां यह 18,591 रुपये में मिल रहा है जबकि ebay.in पर 19,679 रुपये में मिल रहा है. amazon.in में फिलहाल तो यह महंगा है और इसकी कीमत 32,000 रुपये है जबकि shopmania.in पर यह 28,350 रुपये में उपलब्ध है.

HTC डीजायर 816 (डार्क ग्रे) डुअल सिम
यह ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है. इसका रैम 1.5 जीबी का है और इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी का है. इसका बीनारी कैमरा 13 एमपी का ऑटो एलईडी फ्लैश वाला है. इसका फ्रंट कैमरा सेल्फी के शौकीनों को पसंद आता है क्योंकि यह 5एमपी का है. इसकी बैटरी जबर्दस्त है और 21 घंटे का टॉक टाइम देती है.

Advertisement

इसकी सबसे कम कीमत ebay.in पर है जहां यह 21,661 रुपये में मिल रहा है. इन्फीबीम पर यह 22,190 रुपये, zoomin.com पर 22,661 रुपये और cromaretail.com पर 23,549 रुपये में मिल रहा है.

ऐप्पल आईफोन 5 (व्हाइट)
यह जानदार फोन 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है. इसका कैमरा 8एमपी का है और यह आईओएस पर चलता है. इसकी सबसे कम कीमत इस समय ebay.in पर है जहां यह 30,999 रुपये में मिल रहा है. soyng.com पर यह 36,040 रुपये में, ibhejo.com पर 41,024 रुपये में और smartphonemandi.com पर 43,750 रुपये में मिल रहा है.

गूगल नेक्सस 5D 821 (ब्लैक)
यह ऐंड्रॉ़यड फोन दरअसल एक फेबलेट है और इसका स्क्रीन 5 इंच का है. इसका प्रोसेसर 2.3 क्वॉड कोर है जबकि इसमें 2जीबी रैम है. इसमें 8 एमपी कैमरा रियर मैं है और 1.3 एमपी फ्रंट में. इसकी बैटरी 2300 एमएएच की है. इसकी एक खासियत यह है कि इसमें वायरलेस चार्जिंग भी है.

यह ebay.in पर 26,368 रुपये में, amazon.in पर 28,880 रुपये, shopping.indiatimes.com पर 31,650 रुपये और cromaretail.com पर 32,900 रुपये में मिल रहा है.

HTC डीजायर 816 (व्हाइट)
यह भी डुअल सिम फोन है और ऐंड्रॉयड पर आधारित है. इसका इंटरनल स्टोरेज 8जीबी का है. इसका प्राइमरी कैमरा 13 एमपी का है जबकि फ्रंट कैमरा 5 एमपी का है. इसकी बैटरी डार्क ग्रे की ही तरह जबर्दस्त है और 2600 एमएएच की है. इसमें म्यूजिक प्लेयर, वीडियो प्लेयर, एफएम रेडियो वगैरह सभी कुछ है.

Advertisement

getezee.com में यह 26,368 रुपये में, amazon.in पर 24,190 रुपये, soyng.com पर 24,410 रुपये तथा ebay.in पर 29,990 रुपये का है.

सैमसंग गैलेक्सी नोट 2
यह शानदार फोन आज भी लोगों की पसंद है. इसका 5.5 इंच का बड़ा स्क्रीन, 8एमपी रियर कैमरा और 1.9 एमपी का फ्रंट कैमरा इसे बढ़िया स्मार्टफोन का दर्जा दिलाता है. इस मोबाइल से आप हाथ से लिखे ईमेल भी भेज सकते हैं. इसकी बैटरी 3100 एमएएच की है और 17 घंटे का टॉक टाइम देता है.

पैनासोनिक इलुगा u
यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड किटकैट 4.4 पर आधारित है. इसका रैम 2जीबी का है और इसका प्रोसेसर 1.2 जीएचजेड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 400 है. इशमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसका रियर कैमरा 13 एमपी का है. इसकी बैटरी 2500 एमएएच की है.

इसकी कीमत amazon.in पर 15,990 रुपये, naaptol.com पर 15,999 रुपये, soyng.com पर 16,830 रुपये और shopnova.in पर 18,790 रुपये, amazon.in पर यह 28,300 रुपये, zoomin.com पर 29,680 रुपये, theelectronicstore.in पर 29,999 रुपये में और soyng.com पर 27,454 रुपये में मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement