WhatsApp ने हाल ही में एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है जिसके तहत भेजे गए मैसेज वापस ले सकते हैं. दरअसल यह डिलीट करने का ऑप्शन देता है जिससे सेंडर और रिसीवर दोनों तरफ के मैसेज डिलीट हो सकते हैं. लेकिन एक तरीका जिससे डिलीट किए हुए मैसेज भी देखे सकते हैं. इसे बैकडोर या व्हाट्सऐप फीचर की खामी कही जा सकती है.
स्पेन के एंड्रॉयड ब्लॉग एंड्रॉयड जेफे के मुताबिक सॉफ्टवेयर के जरिए डिलीट किए गए व्हाट्सऐप मैसेज घंटों बाद तक पढ़े जा सकते हैं. इस रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हमने पाया है कि मैसेज एंड्रॉयड सिस्टम के नोटिफिकेशन रजिस्टर में स्टोर रहते हैं. इसलिए आपको बस रिकॉर्ड देखने की जरूरत है और डिलीट किए हुए मैसेज भी आप पढ़ पाएंगे’
उदाहरण के तौर पर आपने किसी को व्हाट्सऐप मैसेज भेजा और फिर डिलीट कर लिया है . लेकिन आपने जिसे मैसेज भेजा है उसके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो नोटिफिकेशन सेटिंग्स के जरिए वो आपके डिलीट किए गए मैसेज भी पढ़ सकता है.
इस ब्लॉग में बताया गया है कि नोटिफिकेशन हिस्ट्री नाम का एक थर्ड पार्टी ऐप है जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलो किया जा सकता है. इसके जरिए नोटिफिकेशन हिस्ट्री सेटिंग्स से व्हाट्सऐप नोटिफिकेशन रिकॉवर करके मैसेज पढ़े जा सकते हैं.
इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद मोबाइल पर आने वाले नोटिफिकेशन के साथ एक एंडवांस्ड ऑप्शन मिलेगा. यहां टैप करके आप नोटिफिकेशन्स के कॉन्टेंट को पढ़ सकते हैं. अगर भेजने वाले ने व्हाट्सऐप से मैसेज डिलीट भी कर लिया है फिर भी आप इसमें वो मैसेज पढ़ पाएंगे. हालांकि एक बार फोन रिस्टार्ट कर दिया है तो फिर आप व्हाट्सऐप के डिलीट किए गए मैसेज नहीं पढ़ सकेंगे. इसकी दूसरी सीमा ये है कि इसमें ज्यादा कैरेक्टर्स नहीं पढ़ पाएंगे, पहले 100 कैरेक्टर के बाद के मैसेज रिकवर नहीं कर सकते.
व्हाट्सऐप का डीलिट मैसेज फीचर एंड्रॉयड और iOS में दिया गया है, लेकिन नोटिफिकेशन से डिलीट किए गए मैसेज को फिर से देखने का यह ट्रिक सिर्फ एंड्रॉयड पर ही लागू होता है. फिलहाल व्हाट्सऐप की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. संभव है आने वाले अपडेट के साथ कंपनी इसे ठीक कर ले.