scorecardresearch
 

यहां जानें सैमसंग Galaxy Note 10-Note 10+ की भारत में कीमत

सैमसंग ने Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ की भारतीय कीमत का खुलासा कर दिया है.

Advertisement
X
Galaxy Note 10
Galaxy Note 10

Advertisement

सैमसंग Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ को एक इवेंट के दौरान न्यूयॉर्क में लॉन्च कर दिया गया है. Galaxy Note 10 डुओ के साथ एक नया S पेन भी दिया गया है. इनकी एक खास बात ये भी है कि इनमें सेंटर में पंच होल डिस्प्ले दिया गया है. न्यूयॉर्क में लॉन्च के दौरान अंतरराष्ट्रीय कीमत का खुलासा किया गया था और अब Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ की भारतीय कीमत को भी आप यहां जान सकते हैं.

भारत में सैमसंग Galaxy Note 10 की कीमत अकेले 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 69,999 रुपये रखी थी. इसे ऑरो ब्लैक, ऑरो ग्लो और ऑरो वाइट कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. उम्मीद है कि भारत में भी इसकी बिक्री इसी कलर ऑप्शन में होगी.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ बड़े सैमसंग Galaxy Note 10+ की कीमत की बात करें तो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये रखी है. वहीं 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है. Note 10+ के साथ भी Note 10 वाले ही कलर ऑप्शन्स मिलेंगे.

सैमसंग ने जानकारी दी है कि Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ की बिक्री भारत में 23 अगस्त से शुरू होगी. प्री-बुकिंग आज यानी 8 अगस्त से ही शुरू कर दी गई है और ये 22 अगस्त तक जारी रहेगी. ग्राहक इन स्मार्टफोन्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से बुक कर सकेंगे. ऑनलाइन बुकिंग के लिए ग्राहक ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और टाटा क्लिक का रूख कर सकते हैं.

प्रीबुकिंग ऑफर्स की बात करें तो ग्राहक यहां HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर 6,000 रुपये तक कैशबैक का लाभ ले सकेंगे. ये ऑफर्स रिटेल आउटलेट्स के अलावा सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर भी मिलेगा. साथ ही ग्राहक Amazon, Flipkart, Paytm Mall, और Tata Cliq पर ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए भी कुछ कैशबैक का लाभ ले सकेंगे.  

खास बात ये है कि सैमसंग Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ बायर्स को Galaxy Watch Active को 19,990 रुपये की जगह 9,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा.

Advertisement
Advertisement