देश में सस्ते स्मार्टफोन बेचने की होड़ लगी हुई है और हर कंपनी कम से कम दाम में स्मार्टफोन पेश करती जा रही है. अब एक नई कंपनी Jivi ने अपना बेहद सस्ता स्मार्टफोन JSP 20 पेश कर दिया है. इस हैंडेसेट की कीमत है महज 1,999 रुपये. यह फोन इंटेक्स के क्लाउड एफएक्स को टक्कर देने आया है, जिसकी कीमत अभी सबसे कम है.
JSP 20 मूल रूप से डुअल सिम फोन है और 9.4 मिमी पतला है. यह एंड्रॉयड 2.3.5 पर आधारित है जो अब ज्यादा प्रचलित नहीं है. इसमें संभवतः 1जीएचजेड सिंगल कोर प्रोसेसर है. इसमें एक ही कैमरा है और वह रियर में है. इसमें एलईडी फ्लैश भी है.
इसमें 128 एमबी रैम, 256 रोम और 32 जीबी एक्सटर्नल कार्ड है. यह फोन हिंदी सहित चार भाषाओं को सपोर्ट करता है. आप इसमें व्हाट्सएप्प गूगल प्ले से डाउनलोड कर सकते हैं.
इसमें 2जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ वगैरह की सुविधा है. इसका वजन बहुत कम है यानी महज 95 ग्राम. इसकी बैटरी 1350 एमएएच की है.
JSP 20 को ऐमेजॉन के जरिये खरीदा जा सकता है. प्री ऑर्डर करने वालों को फ्लिप कवर मुफ्त मिलेगा.