scorecardresearch
 

ऐसा अटपटा फोन आपने कभी नहीं देखा होगा

आपने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन देखे होंगे, लेकिन जिस फोन के बारे में हम आपको बता रहे हैं वह है ही अजीब सा. जी हां, यह फोन बना है जापान में और इसे हार्ट (दिल) 401AB का नाम दिया गया है. यह फोन दिल के आकार जैसा है और कुछ टेढ़ा सा भी है. यह फोन मूंगफली जैसा लगता है.

Advertisement
X
Heart 401AB
Heart 401AB

आपने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन देखे होंगे, लेकिन जिस फोन के बारे में हम आपको बता रहे हैं वह है ही अजीब सा. जी हां, यह फोन बना है जापान में और इसे हार्ट (दिल) 401AB का नाम दिया गया है. यह फोन दिल के आकार जैसा है और कुछ टेढ़ा सा भी है. यह फोन मूंगफली जैसा लगता है.

Advertisement

जापान की टेलीकॉम कंपनी वाईमोबाइल ने इसे पेश करने की घोषणा की है. यह मार्च महीने में लॉन्च होगा और काले और लाल रंग में होगा. यह किसी भी फ्लिप फोन की ही तरह है और इसका स्क्रीन महज 0.9 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 128x36 पिक्सल है. लेकिन इस फोन से आप ज्यादा कुछ उम्मीद मत कीजिए. इससे आप सिर्फ कॉल कर सकते हैं एसएमएस भी नहीं कर सकते. इसका वज़न महज 59 ग्राम का है और 26 मिमी मोटा है!

जापानी कंपनी ने अभी इसकी कीमत घोषित नहीं की है, लेकिन समझा जाता है कि यह सस्ता नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement