scorecardresearch
 

5330 एमएएच बैटरी, 16 एमपी कैमरे वाले इस फोन की कीमत 14,999 रुपये

विकेडलीक ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो न केवल विशाल बैटरी से लैस है बल्कि उसका कैमरा भी धांसू है. यह है वैम्मी टाइटन 4 और इसकी कीमत है 14,990 रुपये. यह 3जी फोन है और एंड्रॉयड पर आधारित है.

Advertisement
X
WickedLeak Wammy Titan 4
WickedLeak Wammy Titan 4

विकेडलीक ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो न केवल विशाल बैटरी से लैस है बल्कि उसका कैमरा भी धांसू है. यह है वैम्मी टाइटन 4 और इसकी कीमत है 14,990 रुपये. यह 3जी फोन है और एंड्रॉयड पर आधारित है.

Advertisement

इस फोन की खासियत है कि इसकी बैटरी 5330 एमएएच की है. कंपनी का दावा है कि यह 4 दिनों तक का बैक अप देगी और 43 दिनों का स्टैंडबाई टाइम. इस हैंडसेट को चार्जर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका रियर कैमरा 16 एमपी का है जिसमें एलईडी फ्लैश लगा हुआ है जबकि फ्रंट में 8 एमपी का कैमरा है.

वैम्मी टाइटन 4 की खासियत
* स्क्रीनः 5 इंच (1920x1080 पिक्सल) फुल एचडी. कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
* प्रोसेसरः 1.7 जीएचजेड ओक्टा कोर मीडिया टेक प्रोसेसर
* रैमः 2जीबी, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 64 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड
* ओएसः एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट)
* कैमराः 16 एमपी रियर, सोनी एक्समोर आरएस सेंसर, एलईडी फ्लैश, 1080 पी वीडियो रिकॉर्डिंग
* सिमः डुअल
* ऑडियोः 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
* अन्य फीचर्सः 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस
* बैटरीः 5330 एमएएच
* कीमतः 14,990 रुपये

Advertisement
Advertisement