व्हाट्सऐप में एक ऐसा फीचर है जो आपको बताएगा कि आपका बेस्ट फ्रेंड कौन है. सुनने में यह आपको अटपटा जरूर लग सकता है पर यह सच है. व्हाट्सऐप ने अपने ऐप में एक ऐसा फीचर ऐड किया है जिससे देखते ही आप अंदाजा लगा लेंगे अपने बेस्ट फ्रेंड के बारे में.
व्हाट्सऐप के इस फीचर से आपको ना सिर्फ बेस्ट फ्रेंड के बारे में पता चलेगा बल्कि आपके व्हाट्सऐप यूज से जुड़ी और भी अहम जानकारियां मिलेंगी. इस फीचर को यूज करने बिल्कुल आसान है.
व्हाट्सऐप ओपन करें, ओपन करते ही दाईं तरफ अपर कॉर्नर पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाएं. फिर सक्रौल कर के नीचे आएं सबसे नीचे आपको एक 'Network usage' का ऑप्शन मिलेगा. आपको इसे खोलना है. इसे खोलते ही आपने व्हाट्सऐप से कितने मैसेज भेजे हैं और कितने रिसीव किए हैं इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा यहां आपने व्हाट्सऐप से कितनी कॉलिंग की है इसकी भी जानकारी मिलेगी.
इस फीचर से आपके फोन का कितना डेटा व स्पेस की खपत व्हाट्सऐप कर रहा है इसकी भी जानकारी मिलेगी. अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ के रियानॉन विलियम्स के मुताबिक व्हाट्सऐप ने इस फीचर को इसी साल जून में वर्जन 2.12.3 के साथ दबे पांव लॉन्च किया था.