scorecardresearch
 

TikTok की पेरेंट कंपनी Bytedance ला सकती है स्मार्टफोन, तैयारी पूरी

TikTok यूजर्स ये जान कर काफी खुश होंगे, कि टिक टॉक की ही कंपनी का एक स्मार्टफोन आ सकता है. Bytedance ने चीनी स्मार्टफोन मेकर के साथ एक स्मार्टफोन के लिए करार किया है. 

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

TikTok भारत में कुछ समय से तेजी से पॉपुलर हो रहा है. कुछ समय तक के लिए इस पर बैन भी लगाया गया, लेकिन इसके बावजूद इसके यूजर्स लगातार बढ़ रहे हैं. Tik Tok ऐप की पेरेंट कंपनी Bytedance भारत में डेटा सेंटर बनाने का ऐलान कर चुकी है. भारत में Tik Tok के 200 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं और इसी वजह से कंपनी के लिए भारत फिलहाल मुख्य बाजार है.

Tik Tok की पेरेंट कंपनी ByteDance ने ये कन्फर्म कर दिया है कि वो स्मार्टफोन पर काम कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ByteDance एक चीनी फोन मेकर Smartisan के साथ मिल कर एक हैंडसेट बना रही है जो एक प्रोजेक्ट का विस्तार है.

Engadget की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक फिनांशियल न्यूज पब्लिकेशन ने दावा किया है कि चीनी हैंडसेट मेकर Smartisan के पूर्व अधिकारी इस प्रोजेक्ट के हेड हैं और रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 7 महीने पहले कर दी गई है. इस प्रोजेक्ट के तहत ही ByteDance का स्मार्टफोन तैयार किया जाएगा. 

Advertisement

चूंकि जिस चीनी स्मार्टफोन कंपनी Smartisan के साथ मिल कर Tik Tok का स्मार्टफोन बनाया जा रहा है वो फिलहाल सिर्फ चीन में ही स्मार्टफोन बेचती है. भारत में इस कंपनी ने अब तक कोई भी स्मार्टफोन्स या डिवाइस लॉन्च नहीं की है. ऐसे में क्या टिक टॉक के लिए बनाया जाने वाला ये स्मार्टफोन भारत आएगा, ये साफ नहीं है.

इस स्मार्टफोन में क्या खास फीचर होंगे, टिक टॉक से जुड़े क्या फीचर्स दिए जाएंगे, फिलहाल साफ नहीं है. मुमकिन है इसे टिक टॉक वीडियो बनाने के लिए खास तरीके से डिजाइन किया जाए, ताकि टिक टॉक यूजर्स को सहूलियत हो.

Advertisement
Advertisement