scorecardresearch
 

रांची के दो लड़के ऐसे बने TikTok सेंसेशन, इनसे मिलिए

TikTok पर रांची को दो लड़के काफी पॉपुलर हो रहे हैं, ये दरअसल रांची की लोकल भाषा में डब करके वीडियोज बनाते हैं और अब इनकी आवाज पर लोग वीडियोज बना रहे हैं. हमने इनसे बातचीत की है.

Advertisement
X
अशफाक, अकरम
अशफाक, अकरम

Advertisement

रांची के रहने वाले अशफाक और अकरम – इन दोनों ने कुछ महीने पहले Madlips नाम के ऐप पर डबिंग वीडियोज बनाने शुरू किए थे. इन वीडियोज में यह रांची की भाषा में डबिंग करते हैं. 

अब ये इतने पॉपुलर हो चुके हैं कि इनकी आवाज को लोग टिक टॉक पर  यूज कर रहे हैं. पहले इन्होंने किसी दूसरे के चेहरे पर लिप सिंक करके वीडियो बनाया और अब इनकी आवाज के साथ लोग सिंक करके अपने वीडियो बना रहे हैं. इन्होंने कई वायरल मीम बनाए हैं जो सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो रहे हैं. 

हमने इन दोनों से बातचीत की है. उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी अपने चेहरे के साथ वीडियो नहीं बनाया और अब टिक टॉक पर लोग उनकी आवाज पर अपने वीडियो शेयर करते हैं तो उन्हें अच्छा लगता है. हालांकि ये दोनों एक दुकान चलाते हैं.

Advertisement

सोचा नहीं था पॉपुलर होंगे..

अशफाक और अकरम का कहना है, ‘ये वीडियो हमने हंसी मजाक में बनाया था और हमें कोई आईडिया नहीं था कि हम पॉपुलर होंगे. हमें चेहरे से तो कोई नहीं जानता, लेकिन कहीं जाते हैं लोगों को ये पता चलता है कि ये वही लोग हैं जो रांची की भाषा में वीडियो बनाते हैं तो लोग सेल्फी क्लिक कराते हैं. काफी खुशी मिलती है’

पहले इन दोनों ने आम भाषा में डब करना शुरू किया, लेकिन लोगों ने उसे पसंद नहीं किया. बाद में इन्होंने खास रांची की बातचीत करने के तरीके में डब करना शुरू किया और अब ये काफी पॉपुलर हो रहे हैं.

वीडियोज चोरी हो रहे थे..

चूंकि इनके वीडियोज में कोई फेस नहीं था, इसलिए इनके वीडियोज सोशल मीडिया और यूट्यूब पर दूसरे लोग भी शेयर करने लगे और उसमें वो अपना नाम जोड़ देते थे. इसलिए अशाफाक और अकरम ने एक डिजिटल एजेंसी से बातचीत की और अब वो एजेंसी इनके वीडियोज देख रही है, ताकि कोई इसे चोरी करके यूज न करे.

अशफाक और अकरम अलग अलग दुकान में काम करते हैं और यहां से फ्री हो कर वो वीडियोज बनाते हैं. उनका कहना है कि इससे अपने काम में फर्क पड़ता है और फिलहाल इन वीडियोज से कमाई नहीं होती है. यूट्यूब मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई किया है, जानकारी ने होने की वजह से बात नहीं बनी. एक बार फिर से यूट्यूब मोनेटाइजेशन के लिए रिक्वेस्ट करेंगे.

Advertisement

कहां से आया आईडिया..

अशफाक और अकरम कहते हैं, ‘कोलकाता के ऐसे वीडियोज देखे थें तो सोचा हम भी ट्राई करते हैं. अपने फोन में ऐप डाउनलोड करके इसे ट्राई किया. पहले आम बोलचाल भाषा में किया तो कोई नहीं देखा. जब रांची को लोकल भाषा में डब किया तो काफी लोगों ने कॉमेन्ट करके बताया कि अच्छा कर रहे हो. इसके बाद रोज वीडियो डालने लगे.’

‘हर दिन पांच वीडियो बना देते हैं, एक वीडियो में काफी महेनत लगती है. लोगों को पसंद आए इसलिए हम काफी मेहनत करते हैं. हम त्यौहार के हिसाब से वीडियो बनाते हैं जो चर्चा का विषय रहते हैं. अभी होली आने वाली है तो हम होली से जुड़े वीडियो बनाने की तैयारी कर रहे हैं.’ 

आगे क्या करना चाहते हैं...

अकरम ने आईकॉम किया है और अशफाक ने सिर्फ मैट्रिक तक की पढ़ाई की है. दोनों का कहना है कि वो आगे भी ऐसे वीडियोज बनाते रहेंगे, लेकिन उन्हें कार्टून या एनिमेशन मूविज में डबिंग करना का सपना है. 

कॉन्टेंट को फनी वे में प्रेजेंट करने के मेहनत करनी होती है और जो चीजें चल रही हैं उन सब के बारे में ही ये डबिंग फोकस्ड रहती है ताकि लोग इसे कनेक्ट कर  सकें.   

Advertisement
Advertisement