scorecardresearch
 

15 टिप्स जिनसे बढ़ जाएगी आपके पुराने फोन की कीमत

एक से बढ़कर एक ब्रांड, नए अपडेट्स, नए फीचर्स और कम खर्च में सबसे बेहतर की चाहत. एक नया और बेहतरीन स्मार्टफोन चुनने के लिए आमतौर पर हम सभी इन्हीं पैमानों पर अपने प्रोडक्ट का चुनाव करते हैं. लेकिन नया स्मार्टफोन लेने के क्रम में एक बड़ी परेशानी यह होती है कि नए के चक्कर में अपने पुराने स्मार्टफोन का क्या करें?

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

एक से बढ़कर एक ब्रांड, नए अपडेट्स, नए फीचर्स और कम खर्च में सबसे बेहतर की चाहत. एक नया और बेहतरीन स्मार्टफोन चुनने के लिए आमतौर पर हम सभी इन्हीं पैमानों पर अपने प्रोडक्ट का चुनाव करते हैं. लेकिन नया स्मार्टफोन लेने के क्रम में एक बड़ी परेशानी यह होती है कि नए के चक्कर में अपने पुराने स्मार्टफोन का क्या करें? हालांकि कई लोग ऐसा कुछ नहीं सोचते और बस नया फोन खरीद लेते हैं, लेकिन पुराने फोन को बेचकर नए फोन के लिए अच्छी खासी रकम जुटाई जा सकती है .

Advertisement

यानी नया फोन खरीदना है तो पहले पुराने को ठिकाने लगाना होगा, लेकिन समझदारी इस बात में भी है कि हम कैसे अपने पुराने फोन को बेचकर ज्यादा से ज्यादा रकम जुटाएं ताकि जेब से कम खर्च करना पड़े. बाजार बढ़ने के साथ इसकी पेचीदगी बढ़ी है. लेकिन ऐसे कई टिप्स हैं, जिससे हम अपने पुराने गैजेट्स को बेचकर उसकी सबसे अधि‍क कीमत वसूल सकते हैं.

1) सबसे पहले यह बात गांठ बांध लें कि जो दिखता है, वही बिकता है. यानी आपका स्मार्टफोन सही कंडिशन में दिखना चाहिए.
2) अगर फोन का कवर या केस पुराना हो गया है, उस पर स्क्रैच है तो सस्ता लेकिन आकर्षक फोन केस लगवा लें.
3) फोन का ओरिजनल बॉक्स, चार्जर, डेटा केबल साथ हो तो बेहतर डील पाने में मदद मिलती है.
4) फोन को साफ-सुथरा रखें और बेचने से पहले फोन से अपना सारा डेटा, कॉन्टैक्ट आदि डिलीट कर दें.
5) बेहतर होगा अगर फोन को फैक्ट्री रीसेट कर दें.
6) डील फाइनल करने से पहले एक से अधि‍क जगहों पर ऑफर की जानकारी ले लें.
7) इन दिनों कई ऑनलाइन वेबसाइट भी पुरानी चीजों को बेचने में मदद करते हैं. यह फ्री है और इसकी मदद से भी अपने प्रोडक्ट को अच्छी कीमत पर बेचा जा सकता है.
8) अगर आप किसी रिटेल आउटलेट से फोन एक्सचेंज कर रहे हैं तो बेहतर होगा, कई अन्य जगहों पर भी एक्सचेंज ऑफर्स की जांच कर लें.
9) त्योहारों के मौसम में अक्सर आकर्षक एक्सचेंज ऑफर्स आते हैं. आप चाहें तो इनका इंतजार कर सकते हैं.
10) जब कभी कोई नया और बड़े ब्रांड का फोन लॉन्च होता है तब भी कई नए ऑफर्स आते हैं, उनका इंतजार करें.
11) अगर आपका स्मार्टफोन वारंटी में है तो यह सोने पर सुहागा है. इससे सामने वाले ग्राहक को समझाने में मदद मिलती है और वारंटी के कारण बेहतर डील मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
12) अगर ऑनलाइन डील कर रहे हैं तो ईमेल, मैसेज और सारे ट्रैक रेकॉर्ड्स को संभालकर रखें.
13) अपने फोन के कॉल ड्यूरेशन आदि को रीसेट न करें. इससे गलत संकेत जाता है और ग्राहक संकोच कर सकता है कि फोन का बहुत इस्तेमाल हुआ है.
14) कुछ एक जरूरी App को छोड़कर फोन से सारे App और गेम को अन-इंस्टॉल कर लें. कम App होने पर यही समझ आता है कि फोन का इस्तेमाल कम हुआ है.
15) अगर किसी App को इंस्टॉल करने के क्रम में आपने फोन को 'रूट' कर दिया है तो इसे 'अनरूट' कर दें. इसके लिए 'मोबोजिनी' या किसी अन्य एप की मदद ली जा सकती है. फोन के डेटा का बैकअप जरूर बना लें.

Advertisement
Advertisement