scorecardresearch
 

छोटे स्क्रीन साइज़ के साथ अगले महीने आ सकता है iPhone 12 Mini

Apple iPhone 12 सीरीज लॉन्च नजदीक है और ऐसे में लगातार iPhone 12 सीरीज से जुड़ी खबरें लीक हो रही हैं.

Advertisement
X
iPhone 12 render
iPhone 12 render
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Apple अगले महीने iPhone 12 सीरीज पेश कर सकता है
  • इस दौरान ख़बर ये है कि कंपनी एक छोटा iPhone 12 Mini भी लॉन्च कर सकती है.

Apple iPhone 12 सीरीज अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है. iPhone 12 सीरीज के कम से कम वेरिएंट्स लॉन्च किए जाएंगे. इसी बीच एक टिप्स्टर ने एक ट्वीट में कहा है कि एक छोटा आईफोन लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

iPhone 12 सीरीज़ के तहत एक 5.4. इंच का आईफ़ोन लॉन्च किया जा सकता है जिसे iPhone 12 Mini कहा जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक़ iPhone 12 सीरीज़ के चार स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे.

iPhone 12 का एक वेरिएंट 5G हो सकता है. स्क्रीन साइज़ की बात करें तो 5.4 इंच के अलावा 6.1 इंच और 6.7 इंच के iPhone लॉन्च किए जा सकते हैं.

टिप्स्टर ने चार iPhone के बारे में बताया है. इनमें iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro Max शामिल हैं.

डिज़ाइन की बात करें तो इस बार कंपनी नए लुक के साथ iPhone 12 सीरीज पेश करेगी. फ़्रेम मेटल का होगा और आपको iPhone 4 की याद भी दिलाएगा. फ़्रेम में आपके स्टेनलेस स्टील देखने को मिल सकता है.

ये कन्फर्म हो चुका है कि iPhone 12 सीरीज़ में A14 चिप दिया जाएगा. इसे हाल ही में कंपनी ने पेश किया है. ये प्रोसेसर Apple का ही है और इसे 5 नैनोमीटर प्रोसेस पर बनाया गया है.

Advertisement

एक ख़बर ये भी ध्यान में रखने वाली है कि इस बार शायद कंपनी आईफ़ोन के साथ बॉक्स में इयरफोन्स नहीं दे सकती है. इतना ही नहीं, ये भी कहा जा रहा है कि इस बार बॉक्स में एडेप्टर भी नहीं मिलेगा.

 

Advertisement
Advertisement