अमेरिका के मोबाइल आधारित व्यापार समूह सीटीआईए ने 'स्टोलन फोन चेकर' (चोरी या गुम हुए फोनसेट खोजने वाले डिवाइस) की शुरुआत की है. इसमें जीएसएमए डिवाइस चेक नाम का टेक्नीकल टूल लगा हुआ है, जो यूजर्स को अमेरिका में स्मार्टफोन के गुम होने या चोरी होने की स्थिति में मदद करेगा. यूजर्स इस डिवाइस को एक दिन में पांच बार यूज कर सकते हैं.
डेलीमेल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 'यह सेवा वायरलेस जगत के साथ मोबाइल के खोने या चोरी होने के वास्तविक समय के निश्चित कारण का पता देती है.'
'जीएसएमए डिवाइस चेक' डिवाइस के वास्तविक मॉडल की ऑथेंटिसिटी भी पता लगती है. जो एक्यूरेट वैल्यू कैलकुलेट करने के काम आती है.
'स्टोलेन फोन चेकर', इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिफाइयर (IMEI) डिवाइस को देखने का काम करता है. आईएमइआई एक यूनिक कोड होता है जो हर मोबाइल फोन में पाया जाता है.
iPhone डिवाइसेस में ये पीछे की तरफ प्रिंटेड होता है. लेकिन बाकी डिवाइसेस में ये मेन्यू सेटिंग में पाया जा सकता है.
ये सर्विस एक स्मार्टफोन की हिस्ट्री और डिवाइस के मॉडल की इंफॉर्मेशन और कैपबिलिटी की 10 वर्ष से ज्यादा की जानकारी का रिकॉर्ड रखता है.