तमाम तरह की कॉन्ट्रोवर्सी होने के बाद भी Facebook इस दशक का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया है.
सिर्फ 2019 में दुनिया भर के लोगों ने एंड्रॉयड और iOS डिवाइस में 1.20 खरब (120 बिलियन) ऐप्स डाउनलोड किए हैं. ये आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 5% ज्यादा है. आपको बता दें कि ये रिपोर्ट ऐप अनालिटिक फर्म App Annie के हावले से है.इस दशक में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए ऐप्स में फेसबुक टॉप पर है. इसके अलावा मैसेंजर, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. टॉप के चार स्पॉट पर सिर्फ फेसबुक के ही ऐप्स हैं. इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर Snapchat है.
इस लिस्ट में Tik Tok ने भी जगह बनाई है, कुछ साल में ही इस ऐप ने इस लिस्ट में 7वें नंबर पर जगह बना ली है और ये Skype से पीछे है. 8वें नंबर पर UC Browser है, जबकि गूगल का YouTube ऐप 9वें नंबर है. 10वें नंबर पर Twitter ऐप है.
2010 से अब तक सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए ऐप्स -
1. Facebook
2. Facebook Messenger
3. WhatsApp Messenger
4. Instagram
5. Snapchat
6. Skype
7. TikTok
8. UC Browser
9. YouTube
10. Twitter
App Annie की रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में दुनिया भर में सबसे ज्यादा Facebook Messenger ऐप डाउनलोड किया गया है. इस लिस्ट में भी दूसरे नंबर पर मैसेंजर और तीसरे नंबर पर WhatsApp है. लेकिन यहां चौथे पर नंबर पर Tik Tok है और पांचवें नंबर पर इंस्टाग्राम है.
2019 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए ऐप्स –
1. Facebook Messenger
2. Facebook
3. WhatsApp Messenger
4. TikTok
5. Instagram
6. SHAREit
7. Likee
8. Snapchat
9. Netflix
10. Spotify
App Annie की रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया गेमिंग ऐप Free Fire है. दूसरे नंबर पर PUBG Mobile है, लेकिन यहां Call Of Duty: Mobile को आखिरी रखा गया है.
1. Free Fire2. PUBG Mobile
3. Subway Surfers
4. Color Bump 3D
5. Fun Race 3D
6. Run Race 3D
7. My Talking Tom 2
8. Homescapes
9. Stack Ball
10. Call of Duty: Mobile