अब दस हजार तक के स्मार्टफोन्स में आपको अच्छे कैमरे मिल सकते हैं. कैमरों को लेकर यूजर्स की दीवानगी को देखते हुए स्मार्टफोन मेकर्स अब इनमें कैमरों को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं.
बाजार में कुछ ऐसे भी स्मार्टफोन्स हैं जिनकी कीमत और दूसरे स्पेसिफिकेशन्स काफी उम्दा हैं, लेकिन कैमरे के मामले में औसत से भी कम हैं. अगर आप हाई एंड स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और उसमें अच्छा कैमरा भी चाहिए तो सतर्कता बरते हैं.
हम आपको कुछ ऐसे तीन स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं जिनके कैमरे औसत से भी कम हैं. हालांकि दूसरे स्पेसिफिकेशन के मामलों में ये किलर कहे जा सकते हैं.
Moto X Force:
मोटोरोला के मुताबिक यह दुनिया का पहला शैटर प्रूफ स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है. इसके स्पेसिफिकेशन हाई एंड हैं और यह कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है. यह 50,000 के ऊपर की कीमत के साथ लॉन्च हुआ था. वैसे तो इसमें 21 मेगापिक्सल कैमरा है, लेकिन कीमत के लिहाज से इसकी कैमरा क्वालिटी औसत से भी कम है.
Micromax Canvas 6:
स्वदेशी कंपनी माइक्रोमैक्स ने हाल ही में मेटल बॉडी वाला यह स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसके भी स्पेसिफिकेशन्स हाई एंड हैं, 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मेमोरी भी है. इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, लेकिन इसका कैमरा कम दाम वाले स्मार्टफोन की क्वालिटी से भी औसत है. रिव्यू में भी अपने औसत कैमरे की वजह से यह पिछड़ता नजर आया.