scorecardresearch
 

जब फोन से करना हो फोटोग्राफी का शौक पूरा, तो इस लिस्ट पर ध्यान दें...

आपको एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदना है जो परफॉर्मेंस के साथ फोटोग्राफी के आपके शौक को भी पूरा करे तो इस लिस्ट पर ध्यान दें...

Advertisement
X
बेहतरीन कैमरे वाले स्मार्टफोन्स
बेहतरीन कैमरे वाले स्मार्टफोन्स

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको इस समय भारतीय बाजार में उपलब्ध स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं. चाहे कम लाइट हो या आउटडोर फोटोग्राफी, आपके लिए ये स्मार्टफोन बेहतरीन साबित होंगे.

बेहतरीन कैमरे के अलावा इनकी परफॉर्मेंस भी जबरदस्त हैं. हालांकि इसके लिए आपको थोड़ी जेब ढीली करनी पड़ सकती है. अगर खरीदना नहीं भी है तो जानकारी के लिए आप इन बेहतरीन कैमरे वाले स्मार्टफोन के बारे में जान सकते हैं.

Samsung Galaxy S7:
यह सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है और बात हो फोटोग्राफी की तो इसकी क्वालिटी के आगे iPhone की फोटोज भी फीकी लगें. कंपनी ने इसमें F1.7 का लेंस लगाया है जो कम लाइट्स में भी काफी अच्छी फोटो क्लिक करने के काबिल है. इसका रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का है जिसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और एलईडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें डुअल वीडियो कॉल के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Advertisement

iPhone 6S:
इसमें कोई दो राय नहीं कि आईफोन का कैमरा बेहतरीन होता है. लेकिन नए आईफोन यानी iPhone 6S के कैमरे में कई खास बाते हैं जो इसे किलर बनाती हैं.
इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है . इसमें फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस के साथ डुएल एलईडी फ्लैश दिए गए हैं. इससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का जिसमें भी कमोबेश रियर कैमरे वाले ही फीचर्स मिलेंगे. बाजार में यह बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन में से एक है.

Galaxy Note 5:
यह हाई एंड फैबलेट सैमसंग नोट सीरीज का फ्लैगशिप डिवाइस है जिसमें बड़ी स्क्रीन के साथ जबरदस्त कैमरा दिया गया है. इसका पिक्सल साइज 1.12 µm का है और इसमें दिया गया 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिससे अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. इसमें जियो टैगिंग, टच फोकस, स्माइल डिटेक्शन और एचडीआर सहित तमाम खूबियां उपलब्ध हैं. सेल्फी के लिए इसमें वाइड ऐंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Nexus 5X:
गूगल के इस स्मार्टफोन की कीमत तो ज्यादा नहीं है, लेकिन इसके कैमरे को प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए यूज किया जा सकता है. इसमें कंपनी ने SONY IMX377 सेंसर लगाया है जिसका पिक्सल साइज काफी बेहतर है. कम लाइट या ज्यादा लाइट कैसी भी जगह हो फोटो बेहतरीन क्लिक होगी. 25,000 रुपये का के इस स्मार्टफोन को बेहतर कैमरा और स्टॉक एंड्रॉयड की वजह से खरीदा जा सकता है.

Advertisement

Moto G4 Plus:
मोटोरोला के ज्यादातर स्मार्टफोन्स ने अपने कैमरे से लोगों को निराश ही किया है. कंपनी ने भी यह माना है कि वो कैमरा डिपार्टमेंट में ज्यादा अच्छा नहीं कर पाई है. लेकिन कंपनी ने हाल ही में नया Moto G4 Plus लॉन्च किया है. इस कीमत में इसका कैमरा दूसरे स्मार्टफोन के मुकाबले काफी बढ़िया है. ये कहा जा सकता है कि कंपनी ने अब कैमरे पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. दूसरे मामले में भी यह फोन काफी बेहतर है.

Advertisement
Advertisement