scorecardresearch
 

अच्छी बैट्री बैकअप चाहिए तो ये है बेस्ट बैट्री स्मार्टफोन की लिस्ट

15,000 रुपये तक के स्मार्टफोन लेना है और बैट्री भी दमदार चाहिए तो हम आपके लिए लाए हैं बेहतरीन स्मार्टफोन्स की लिस्ट.

Advertisement
X
दमदार बैट्री वाले स्मार्टफोन चाहिए तो ये हैं बेहतर ऑप्शन
दमदार बैट्री वाले स्मार्टफोन चाहिए तो ये हैं बेहतर ऑप्शन

Advertisement

इन दिनों स्मार्टफोन की बैट्री जल्दी खत्म होने से लोग बहुत परेशान हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह इंटरनेट और एप्स तो है ही, लेकिन कई स्मार्टफोन्स में ज्यादा स्पेसिफिकेशन्स के साथ बैट्री पावरफुल नहीं होती. इस वजह से भी बैट्री जल्दी-जल्दी ही खत्म हो जाती है.

ज्यादा बैट्री बैकअप चाहिए तो आप किसी भी स्मार्टफोन खरीदने से पहले ये जान लें कि उसकी बैट्री कितनी एम्पियर आवर (mAh) की है. जितना ज्यादा mAh है बैट्री उतनी ही दमदार होगी और आपको बैकअप भी अच्छा मिलेगा.

हम आपको 15,000 रुपये तक के स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं जिनकी बैट्री बैकअप दूसरे स्मार्टफोन्स के मुकाबले ज्यादा बैकअप देगी.

Lenovo Zuk Z1

क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर और 3GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी स्क्रीन 5.5 इंच फुल एचडी है और इसमें 4,100mAh की बैट्री दी गई है.

Advertisement

Yu Yunicorn
5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस फुल मेटल स्मार्टफोन में MediaTek Helio P10 चिपसेट के साथ 4GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है. इसकी बैट्री 4,000mAh की है.

Gionee M2
इस फोन में 1.3GHz प्रोसेसर के साथ 1GB रैम और 4GB की इंटरनल मेमोरी है. हालांकि यह पुराना स्मार्टफोन है, लेकिन इसकी बैट्री 4,200mAh की है. इसे लगभग 10,700 रुपये में खरीदा जा सकता है.

LG K10 LTE
5 इंच FWVGA स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 1.1GHz क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 1.5GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैट्री 2,300mAh की है और बैट्री टेस्ट में यह 10 घंटे 24 मिनट तक चला. इसकी कीमत लगभग 12,500 रुपये है.

Xolo Era 4K
स्वदेशी कंपनी के इस स्मार्टफोन में 1GHz क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम के साथ 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी बैट्री 4,000mAh की है और लूप वीडियो टेस्ट में इसने 12 घंटे का बैकअप दिया है. इसकी कीमत लगभग 6,000 रुपये है.

Advertisement
Advertisement