scorecardresearch
 

5,000 रुपये के बजट में 5 बेहतरीन 4G स्मार्टफोन

भारतीय टेलिकॉम कंपनियों ने अब देश में 4G सेवा देना शुरू कर दिया है. अगर आप इस फास्ट सर्विस से जुड़ने के लिए बजट स्मार्टफोन देख रहे हैं तो हम आपके लिए 5 बेस्ट ऑप्शंस ढूंढकर लाए हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

भारतीय टेलिकॉम कंपनियों ने अब देश में 4G सेवा देना शुरू कर दिया है. खास बात यह है कि फिलहाल जो कंपनी 4G सर्विस दे रही है उसके डेटा चार्जेज लगभग 3G के बराबर ही हैं .

लेकिन 4G डेटा यूज करने के लिए आपके पास 4G LTE सपोर्ट वाला स्मार्टफोन होना जरूरी है. हम आपको ऐसे ही कुछ बेहतरीन 4G स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं जो आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेंगे.

1.    Yu Yunique : माइक्रोमैक्स की सहायक कंपनी Yu ने हाल ही में यह शानदार 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 4,999 रुपये है. यह फोन 4G LTE सपोर्ट करता है साथ ही इसमें 1GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर भी मिलेगा. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB है और यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है.

2.    Redmi 2: इस फोन में 4G LTE के साथ 64 बिट स्नैपड्रैगन क्वाडकोर प्रोसेसर लगा है साथ ही इस स्मार्टफोन में 8MP कैमरा भी दिया गया है. इस फोन की मेमोरी 8GB है और यह फोन एंड्रॉयड 4.4 पर बने शियोमी के खास UI पर चलता है. इस फोन की कीमत 5,999 रुपये है

3.    Lenovo A2010 : लेनोवो के इस ड्यूल सिम 4G स्मार्टफोन में 1GB रैम के साथ 1GHz का MediaTek प्रोसेसर लगा है. इस फोन का कैमरा 5MP का है और इसमें 2000mAh की बैट्री लगी है. इस फोन की कीमत 4,990 रुपये है.यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है.

4.    InFocus M2: इस 4G स्मार्टफोन में 1GB रैम के साथ 1.3GHz क्वालकॉम प्रोसेसर लगा है. इस फोन की खासियत इसका कैमरा है जो रियर और फ्रंट दोनों 8MP का है. इस फोन में 8GB इंटरनल मेमोरी है और एचडी स्क्रीन है. इस फोन की बैट्री दमदार है जो 2010mAh की है. यह 5,499 रुपये में उपलब्ध है.

5.    ZTE Blade QLUX: इस 4G स्मार्टफोन की खासियत इसका प्रोसेसर है जो 1.3GHz क्वाडकोर है. साथ ही इस फोन में 8MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. इस फोन का रैम 1GB का है और 8GB इंटरनल मेमोरी है. यह फोन एंड्रॉयड 4.1 के साथ उपलब्ध है जिसे अपग्रेड करके लॉलीपॉप 5.1 किया जा सकता है. इसके लिए आपको 4,999 रुपये खर्चने होंगे.


Advertisement
Advertisement