नए साल की शुरुआत से ही कई बड़ी कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग कर दी है. भारत की बात करें तो यहां बजट और मिड रेंज स्मार्टफोन्स पर कंपनियां काफी ध्यान दे रही हैं. इस सेगमेंट की बड़ी कंपनियां शाओमी, रियलमी और सैमसंग हैं. इन तीनों ही कंपनियों ने नए साल में भी अपने स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. हम यहां 11 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक के बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट आपको बता रहे हैं. रियलमी ने भी अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है लेकिन कंपनी का नया स्मार्टफोन इस रेंज में नहीं आता है. बाकी सैमसंग और शाओमी के स्मार्टफोन इस रेंज में आते हैं.
1. Redmi Note 7 Pro
शाओमी ने अपने इस स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया है. इसे Redmi Note 7 के साथ ही लॉन्च किया गया है. इसकी बिक्री भारत में 13 मार्च से शुरू होगी. Note 7 Pro शाओमी का पहला फोन है, जिसे 48MP कैमरे के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है. Note 7 Pro को दो वेरिएंट्स- 4GB रैम और 64GB स्टोरेज और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में पेश किया गया है. इनकी कीमत क्रमश: 13,999 रुपये और 16,999 रुपये है. आप 13,999 रुपये वाला वेरिएंट सेलेक्ट कर सकते हैं. ये स्मार्टफोन ग्रेडिएंट फिनिशिंग, फ्रंट और बैक में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, क्विक चार्ज 4 सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ आएगा.
2. Samsung Galaxy M30
सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग भी हाल ही में हुई है. इसकी पहली सेल 7 मार्च को होगी. इसकी खूबियों की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा, 5,000mAh, सुपर AMOLED डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में उतारा गया है. इनकी कीमत क्रमश: 14,990 रुपये और 17,990 रुपये है. इसके ट्रिपल कैमरा सेटअप में 13MP+5MP+5MP के कैमरे मौजूद हैं.
3. Realme 2 Pro
रियलमी का ये स्मार्टफोन पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था. महीनों बाद भी इस स्मार्टफोन पर आप भरोसा कर सकते हैं. ये रियलमी की लाइनअप के लाइनअप का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन है. इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 AIE प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा, 6.3-इंच (1080x2340 पिक्सल) फुल-HD+ स्क्रीन और 3,500mAh की बैटरी दी गई थी. इसकी लॉन्चिंग 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज, 6GB रैम/ 64GB स्टोरेज और 8GB रैम/ 128GB स्टोरेज वाले तीन वेरिएंट में की गई थी. हाल ही में इसकी कीमत में कटौती हुई थी, जिसके बाद इसका 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट अब 12,990 रुपये और 6GB रैम/ 64GB स्टोरेज वेरिएंट अब 14,990 रुपये में बेचा जाता है. यहां आप 6GB रैम/ 64GB स्टोरेज वाला ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं.
4. Asus ZenFone Max Pro M2
इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग पिछले साल दिसंबर के महीने में हुई थी. कंपनी ने इसे 3GB/ 4GB/ 6GB रैम वेरिएंट में पेश किया था. इनकी कीमत क्रमश: 12,999 रुपये, 14,999 रुपये और 16,999 रुपये रखी गई थी. यानी आप 14,999 रुपये वाला वेरिएंट सेलेक्ट कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन में 6.26-इंच फुल-HD+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई थी.
5. Nokia 6.1 Plus
ये स्टॉक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है, जिसे भारत में पिछले साल अगस्त के महीने में लॉन्च किया गया था. शुरू में इस स्मार्टफोन को 4GB रैम ऑप्शन में ही उतारा गया था, अब पिछले महीने ही इस स्मार्टफोन के 6GB रैम वेरिएंट को भी उतारा गया है. नोकिया की वेबसाइट पर इनकी कीमत क्रमश: 15,499 रुपये और 18,499 रुपये है. लेकिन 4GB रैम वेरिएंट की बिक्री फ्लिपकार्ट 14,999 रुपये में की जा रही है. ऐसे में आप ये वेरिएंट सेलेक्ट कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन में 5.8-इंच फुल-HD+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा और 3060mAh की बैटरी मिलती है.