रिलायंस जियो के 4G स्पीड का गुब्बारा क्या सच में फट रहा है? हाल ही में दुनिया की मशहूर स्पीड टेस्ट वेबसाइट Speedtest.in की पेरेंट कंपनी Ookla ने एक ग्राफ जारी किया था जिसमें जियो की 4G स्पीड में गिरावट दिख रही थी. तीन महीने से इसकी स्पीड लगातार कम हो रही है. अब TRAI इसपर मुहर लगाती दिख रही है.
टेलीकॉम रेग्यूलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की स्पीड टेस्ट वेबसाइट myspeed.trai.gov.in भी इस बात की तस्दीक कर रह है कि दूसरे ऑपरेटर्स के मुकाबले रिलायंस जियो की 4G स्पीड देश भर में सबसे कम है. गौरतलब है कि TRAI का यह पोर्टल अपने MySpeed app के जरिए देश भर से स्पीड टेस्ट डेटा कलेक्ट करता है.
यहां ग्राफ के जरिए दर्ज किए गए 4G कवरेज के आंकड़ों के मुताबिक एयरटेल 11.4Mbps की ऐवरेज 4G स्पीड के साथ पहले पायदान पर है. हमारे 4G स्पीड टेस्ट में भी जियो के मुकाबले एयरटेल ने बाजी मारी थी जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं. हालांकि यह स्पीड जगह के हिसाब से बढ़ती घटती है.
TRAI की स्पीड टेस्ट वेबसाइट पर 4G एवरेज स्पीड में दूसरे पायदान पर 7.9Mbps की स्पीड के साथ रिलांयस है जबकि तीसरे और चौथे पर क्रमशः आईडिया और वोडाफोन का नंबर है. पांचवे और आखिरी पायदान पर जियो है जिसकी एवरेज 4G स्पीड 6.2Mbps है.
रिलायंस जियो ने TRAI के आंकड़ों को खारिज किया है, ये है कंपनी का बयान
इस रिपोर्ट के बाद रिलायंस जियो ने दलील पेश की है. कंपनी के आधिकारिक बयान के मुताबिक TRAI द्वारा कलेक्ट किया गया डेटा सही आंकड़े नहीं दिखाता. ऐसा इसलिए क्योंकि Jio 4G डेटा के साथ हर दिन 4GB की लिमिट है और टेस्ट में यह बात नहीं कही गई है.
कंपनी ने बचाव करते हुए कहा है, ' फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) से पहले जियो कस्टमर्स 4G LTE स्पीड यूज करते हैं. हालाकिं FUP लिमिट के बाद स्पीड कम करके 256Kbps कर दी जाती है. 24 घंटे के बाद फिर से यूजर्स को 4G LTE की स्पीड मिलनी शुरू हो जाती है.'
जियो का कहना है कि लोग फेयर यूसेज पॉलिसी खत्म होने के बाद जब स्पीड कम मिलनी शुरू होती है तब स्पीड टेस्ट यूज करते हैं और इस आधार पर TRAI पर आंकड़ें रिकॉर्ड हुए हैं, जो असल नहीं है.
कंपनी के मुताबिक दूसरे ऑपरेटर्स के पास फेयर यूसेज पॉलिसी जैसा प्लान नहीं है, यानी उनके डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट पूरी तरह से बंद हो जाता है. इसलिए वो स्पीड टेस्ट भी नहीं करते.