माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने भाजपा के स्टूडेंट विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कुछ अकाउंट्स सस्पेंड कर दिए हैं. इनमें ABVP के कुछ प्रवक्ता भी शामिल हैं.
बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता तेजिंदर पाल बग्गा ने ट्विटर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस वेबसाइट ने ABVP के कुछ ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिए हैं. उन्होंने ट्विटर से यह भी सवाल पूछा है कि क्या अब यहां फ्रीडम ऑफ स्पीच खत्म हो गई है.
How to get ur twitter account suspended?
— Diksha Verma (@DikshaaVerma) March 24, 2017
1) Raise ur voice against molestation.
@narendramodi @vivekagnihotri @malviyamit @TajinderBagga pic.twitter.com/MSmIH20Cgl
तेजिंदर पाल बग्गा ने ट्विटर पर कंपनी ने से इन हैंडल्स बंद किए जाने का कारण पूछा है. @ABVPvoice @bahugunasaket @irahulshrmaa @dikshaaverma @saurabhjnu @ABVPdelhi.
This is shameful @TwitterIndia suspends #ABVP official account... @Twitter claims to b a voice...but is busy shutting down voices nowadays pic.twitter.com/t9qacYWmsX
— Vaibhav (@VaibhavWrites) March 23, 2017
ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद सोशल मीडिया पर एबीवीपी को मेंबर्स लगातार ट्विट करके फ्रीडम ऑफ स्पीच हनन की बात कर रहे हैं. हालांकि इनमें से कुछ ट्विटर अकाउंट को रिस्टेर कर दिया गया है.
. @TwitterIndia suspended @ABVPvoice @bahugunasaket @irahulshrmaa @dikshaaverma @saurabhjnu @ABVPdelhi .FOS not acceptable on Twitter now ? pic.twitter.com/AUSZYblOgF
— Tajinder Pal S Bagga (@TajinderBagga) March 24, 2017
गौरतलब है कि ट्विटर समय समय पर स्पैम अकाउंट्स हटाता है और उनमें वो अकाउंट में भी शामिल होते हैं जो ट्विटर पर भ्रामक मैसेजेज वायरल करते हैं.