RealMe का एक ऑनलाइन एक्सक्लूसिव ब्रांड होना बेहतर साबित होता दिखाई दे रहा है. Realme 1 की कामयाबी के बाद कंपनी ने भारत में Realme 2 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था. अब इसे भी बड़ी कामयाबी मिलती दिख रही है. Realme 2 को पहली बार मंगलवार को सेल में उपलब्ध कराया गया था और मिली जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन के दो लाख यूनिट्स महज 5 मिनट में सोल्ड आउट हो गए.
कम कीमत में बेहतर फीचर्स होने की वजह से इस स्मार्टफोन की डिमांड काफी ज्यादा हो रही है. हालांकि कुछ ग्राहक इस स्मार्टफोन को पहली सेल में खरीद पाने में नाकाम भी रहे. लेकिन ऐसे ग्राहकों के पास Realme 2 को अगले सेल में फिर से खरीदने का मौका होगा. Realme 2 के 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये रखी है. दोनों वेरिएंट्स अगले हफ्ते 11 सितंबर, मंगलवार को फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रहेंगे. पहली सेल की तरह ही ग्राहक इसे दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे.
5 मिनट में 2 लाख यूनिट्स के सेल की जानकारी कंपनी ने खुद ट्विटर पर साझा की है.
Realme 2 के स्पेसिफिकेशन्स#Realme2 has achieved a new record by selling 2 Lakh units in 5 minutes! Thank you for being #ANotchAbove with us.
Stay tuned for our next sale at 12PM, 11th Sep: https://t.co/3VB2MdI4Bl pic.twitter.com/rXltJkg1Aj
— Realme (@realmemobiles) September 4, 2018
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.1 पर चलता है. इसमें 19:9 रेश्यो के साथ 6.2-इंच HD+ (720x1520 पिक्सल) इन-सेल पैनल दिया गया है. इस हैंडसेट में 3GB/ 4GB रैम और Adreno 506 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में मौजूद 32GB/ 64GB की इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. वहीं इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, GLONASS, माइक्रो-USB, OTG सपोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 4,230mAh की है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सेंसर दोनों ही दिया गया है.