अमेरिकी ऐप बेस्ड कैब सर्विस Uber ने भारत में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर एक नया फीचर लॉन्च किया है. इसके लिए कंपनी ने दिल्ली मेट्रो के साथ पार्टनर्शिप की है. दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में Uber CEO दारा खुसरोशाही और DMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मंगु सिंघ मौजूद थे.
नए फीचर के तहत अब Uber ऐप में दिल्ली मेट्रो से जुड़ी जानकारी मिलेगी. ऐप में Public Transport सेक्शन ऐड किया गया है. ये फीचर दिल्ली के यूजर के लिए है. कंपनी ने कहा है कि नई दिल्ली एशिय पेसिफिक में दूसरा शहर है जहां इस फीचर की शुरुआत की जा रही है.
मेट्रो टिकट बुकिंग की भी दी जाएगी सुविधा
आने वाले समय में Uber ऐप के जरिए दिल्ली मेट्रो का टिकट भी बुक कर सकते हैं. यहां तक की मोबाइल ऐप को स्कैन करके मेट्रो में एंटर किया जा सकता है. हालांकि इसकी टाइमलाइन नहीं बताई गई है. कंपनी ने कहा कि आने वाले वक्त में ये फीचर लॉन्च किया जाएगा.
Uber ऐप में यूजर्स को रियलटाइम इनफॉर्मेशन और एंड टु एंड डायरेक्शन मिलेगा. कंपनी ने कहा है कि उबर ऐप में ये फीचर आज से शुरू किया जा रहा है.
Uber CEO Dara Khosrowshahi ने इस फीचर के लॉन्च के दौरान कहा है, ‘लोगों में ट्रांसपोर्ट यूज करने का तरीका बदल रहा है और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन जैसे दुनिया के लीडिंग ट्रांजिट अथॉरिटीज के साथ पार्टनर्शिप करके Uber की टेक्नॉलजी लाखों लोगों की मदद कर सकती है. आज के लॉन्च के साथ हम ये डेमोंस्ट्रेट कर रहे हैं कि कैसे Uber ऐप भारत और दुनिया भर के लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में एक ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह काम कर रहा है.’
दिल्ली मेट्रो की जानकारी Uber ऐप पर ऐसे पा सकते हैं
Uber ऐप अपडेट कर लें. Uber ऐप ओपन करने के बाद आपको जहां जाना है वहां कि डेस्टिनेशन सेट करें. इसके बाद आपको Public Transport का सेक्शन दिखेगा. ये ऑप्शन Uber Go, Premier और Pool के साथ ही दिखेगा. Public Transport सेलेक्ट करके राइर्स को ये दिखाया जाएगा तेज और सस्ता ऑप्शन क्या है. यहां मेट्रो और बस का ऑप्शन दिखेगा. मेट्रो ऑप्शन में पूरी डीटेल्स मिलेगी की अगली मेट्रो कब आएगी और वॉकिंग के लिए फास्टेस्ट रूट क्या है. इसके अलावा पास के मेट्रो और बस स्टैंड की भी जानकारी मिलेगी.
DMRC और Uber ने इस इवेंटट के दौरान मॉडल मेट्रो स्टेशन का विजन शेयर किया है. इस दौरान एक मॉडल का शोकेस किया गया जिसमें दिखाया गया है कि डेडिकेटेड पिक अप और ड्रॉप स्पॉट के साथ किस तरह से राइडर्स को फर्स्ट एंड लास्ट माइल ऑप्शन दिया जाएगा.