वनप्लस वन स्मार्टफोन का 64 जीबी वर्जन मात्र 16,999 रुपये में मिलने वाला है. बुधवार (20 मई) को दोपहर दो बजे ओवरकार्ट वेबसाइट पर इसके लिए सेल होगी. इस दमदार फोन की मार्केट प्राइस इसके ऑफिशल पार्टनर अमेजॉन पर 21,998 रुपये है.
दरअसल ओवरकार्ट (overcart.com) रीफर्बिश्ड और अनबॉक्स्ड प्रॉडक्ट्स बेचती है. रीफर्बिश्ड और अनबॉक्स्ड पढ़कर घबराने की कोई बात नहीं है. यह एक कॉन्सेप्ट मात्र है. यहां पर भी प्रोडकट्स एकदम नए होते हैं, बस उनके बॉक्स नहीं होते हैं.
ओवरकार्ट पर 16,999 रुपये में मिलने वाला वनप्लस वन स्मार्टफोन 6 महीने की वॉरंटी के साथ दिया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले ओवरकार्ट ने शिओमी के रेडमी 2S और रेडमी नोट 4G के भी रीफर्बिश्ड युनिट्स बेचे थे.
वनप्लस वन स्मार्टफोन सायनोजेन OS पर चलता है. इसमें 2.5 गीगा-हर्ट्ज का क्वॉलकॉम प्रोसेसर, 3 जीबी की रैम, 5.5 इंच का डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 3100 mAh की बैटरी है.