scorecardresearch
 

टेलीनॉर 75 रुपये के पहले रिचार्ज पर दे रहा है अनलिमिटेड 4G डेटा

इसकी वैलिडिटी 90 दिन की होगी इसके अलावा 25 रुपये का फ्री टॉकटाइम भी मिलेगा. इस प्लान में कस्टमर्स को 28 दिन के लिए अनलिमिटेड 4G डेटा दिया जाएगा.

Advertisement
X
टेलीनॉर
टेलीनॉर

Advertisement

इन दिनों देश में टेलीकॉम कंपनियां सस्ते से सस्ता 4G प्लान लॉन्च कर रही हैं. Jio ने ऑफर्स की झड़ी लगा दी जिसके बाद से टैरिफ भी सस्ते हो गए हैं. लेकिन अब अनलिमिटेड 4G प्लान की शुरुआत होती दिख रही है.

नॉर्वे की टेलीकॉम कंपनी टेलीनॉर इंडिया ने अनलिमिटेड 4G पैक लॉन्च किया है. हालांकि कंपनी अभी देश के कुछ सर्कल में ही 4G सर्विस देती है. टेलीनॉर ने FR73 प्लान लॉन्च किया है जो सिर्फ नए यूजर्स के लिए होगा.

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लान में 25 पैसे प्रति मिनट की दर से एसटीडी वॉयस कॉल है. इसकी वैलिडिटी 90 दिन की होगी इसके अलावा 25 रुपये का फ्री टॉकटाइम भी मिलेगा. इस प्लान में कस्टमर्स को 28 दिन के लिए अनलिमिटेड 4G डेटा दिया जाएगा.

Advertisement

इसके अलावा यूजर्स दूसरे महीने में 47 रुपये से रिचार्ज करके अगले एक महीने तक अनलिमिटेड इंटरनेट चला सकते हैं. हालांकि 73 रुपये के रिचार्ज कराने के 120 दिन तक ही दूसरा रिचार्ज कराना होगा. 120 दिन के बाद रिचार्ज कराने से सिर्फ 400MB ही 4G डेटा दिया जाएगा.

फिलहाल यह ऑफर सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल के लिए ही है. टेलीनॉर के आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल बिजनेस हेड श्रीनाथ कोटियन ने कहा है, ‘आज की दुनिया में कस्टमर्स अपने मोबाइल में इंटरनेट ब्राइज करना चाहते हैं. FR 73 एक कंप्लीट वैल्यू पैक है जिसमें अनलिमिटेड इंटरनेट, बेस्ट कॉलिंग रेट्स और फ्री टॉक टाइम भी दिया जा रहा है. यह प्रोडक्ट हमें सबसे सस्ता होने को भी दर्शाता है’

Advertisement
Advertisement