scorecardresearch
 

अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का अलर्ट- ना खरीदें ये चीनी स्मार्टफोन

छह अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने वहां नागरिकों को एक चीनी कंपनी के प्रोडक्ट्स और सेवाओं को लेने से मना किया है. अधिकारियों ने चीनी कंपनी Huawei और ZTE के प्रोडक्ट्स को लेकर अमेरिका में लोगों को वार्निंग दिया है.

Advertisement
X
Huawei Mate 10 Pro
Huawei Mate 10 Pro

Advertisement

छह अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने यहां नागरिकों को एक चीनी कंपनी के प्रोडक्ट्स और सेवाओं को लेने से मना किया है. अधिकारियों ने चीनी कंपनी Huawei और ZTE के प्रोडक्ट्स को लेकर अमेरिका में लोगों को वार्निंग दिया है.

CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, वार्निंग देने वालों में FBI, CIA, NSA समेत डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस के प्रमुखों का नाम शामिल है. एजेंसियों का कहना है कि इन कंपनियों के डिवाइसेस का इस्तेमाल चीनी सरकार अमेरिकी नागरिकों पर जासूसी के लिए कर सकती है.

एजेंसी के प्रमुखों ने मंगलवार को सीनेट इंटेलिजेंस कमिटी से कहा कि, हम अमेरिकी नागरिकों को चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Huawei और उसकी सहयोगी कंपनी ZTE के प्रोडक्ट्स और सेवाओं को नहीं लेने का सुझाव देते हैं.

FBI के डायरेक्टर क्रिस रे ने कहा कि, हम ऐसी किसी भी कंपनी या संस्था को अनुमति देने के जोखिम के बारे में काफी चिंतित हैं, जो हमारे दूरसंचार नेटवर्क के भीतर सत्ता हासिल करने के लिए हमारे मूल्यों को साझा नहीं करते हैं.

Advertisement

इन कमेंट्स के संदर्भ में Huawei के एक प्रवक्ता ने CNBC से कहा कि, Huawei को अमेरिकी सरकार की गतिविधियों की जानकारी है, जिनका लक्ष्य कंपनी के व्यापार को अमेरिकी बाजार में रोकना है. Huawei पर विश्व में 170 देशों की सरकारें और ग्राहक भरोसा करते हैं और साइबर सुरक्षा के लिहाज से भी कोई खामी नहीं है. 

Advertisement
Advertisement