scorecardresearch
 

स्मार्टफोन की लत छुड़ाने के लिए बनया गया बिना किसी फीचर वाला फोन

एक शख्स ने क्राउडफंडिंग के जरिए लोगों को स्मार्टफोन यूज करने की लत छुड़ाने के लिए NoPhone बनया है जिसमें कोई फीचर नहीं है.

Advertisement
X
NoPhone
NoPhone

Advertisement

दुनिया भर में हाई प्रोसेसर स्पीड, कैमरा और रैम के साथ रोज नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं. वहीं एक शख्स ने ऐसा फोन बनाया है जिससे कुछ नहीं किया जा सकता है. इसके लिए उसने क्राउडफंडिंग कंपनी किकस्टार्टर पर फंड भी जुटाए हैं और इस फोन की बिक्री भी शुरू हो गई है. प्लास्टिक के फोन जैसे इस ढांचे में ना स्क्रीन है ना कैमरा है और ना ही इससे कॉल किया जा सकता है.

दिलचस्प बात यह है कि इस फोन को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें से एक NoPhone Selfie है. इस फोन के फ्रंट में मिरर लगा हुआ है जिससे लोग अपनी शक्ल देख सकते हैं.

 

 

तीन वैरिएंट में हुआ लॉन्च

इसके पहले वैरिएंट में कोई भी फीचर्स नहीं है इसकी कीमत $5 (341 रुपये) है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक यह इंसानों द्वारा बनाया गया सबसे कम एड्वांस्ड फोन है. दूसरे मॉडल में नकली बटन दिए गए हैं जिसकी कीमत $10 ( 662 रुपये) हैं. और सेल्फी वाले मॉडल की कीमत $15 है जिसके फ्रंट में मिरर लगा है. कंपनी ने इन सभी फोन के साथ गारंटी भी दी है कि इन फोन से कुछ भी नहीं किया जा सकता.

Advertisement

4,000 यूनिट्स बिक चुके हैं.

अभी तक इस फोन के 4,000 यूनिट्स बेचे गए हैं. इसके लिए NoPhone ने किकस्टार्टर पर 2014 से फंड जुटाना शुरू किया था और अब तक इसके लिए लोगों ने 10 लाख से ज्यादा चंदा दिया है. इस कंपनी के को फाउंडर ने कहा ' हमें नहीं पता कि हम अगले एप्पल बन पाएंगे, पर इतना तय है कि हम दुनिया के सबसे बड़े नकली फोन के निर्माता हैं'

 

 

फोन की लत छुड़ाने के लिए बनाया NoPhone

कंपनी के फाउंडर का मानना है कि यह फोन एक मजाक है पर इसके पीछे मकसद लोगों को फोन से दूर रखना है, क्योंकि ज्यादातर लोग अपनी जिंदगी के अहम पलों को स्मार्टफोन की वजह से बर्बाद कर देते हैं. उन्होंने कहा ' खाली समय में हम अपने स्मार्टफोन से नजरे हटा नहीं सकते. कहीं एक रेस्ट्रों में जा कर देखें एक परिवार के सभी लोग डिनर टेबल पर अपने फोन से चिपके होते हैं. यहां तक कि एक बार मैने अपने हाथ के ऑपरेशन के दौरान सर्जन से पूछा था कि क्या में अपना फोन देख सकता हूं.'

Advertisement
Advertisement