scorecardresearch
 

VIT में PUBG बैन, कबड्डी और खोखो खेलने को कहा गया

हफ्ते भर पहले कर्नाटक के एक प्राइवेट सेकंडरी स्कूल के एसोशिएटेड मैनेजमेंट ने एक एडवाइजरी जारी की थी जिसमें पेरेंट्स से कहा गया कि वो अपने बच्चों पर नजर रखें कि वो कितने घंटे ऑनलाइन गेम खलेते हैं.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

भारत में पबजी मोबाइल गेम तेजी से पॉपुलर हो रहा है और यह नंबर-1 मोबाइल गेमिंग ऐप बन चुका है. दीवानगी इस कदर है लोगों का मोबाइल डेटा कब खत्म हो रहा है कोई खबर नहीं है. लेकिन वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी का यह कदम आपको अजीब लगेगा. दरअसल VIT ने अपने कैंपस में पबजी खेलने पर बैन लगा दिया है.

सभी हॉस्टलर्स को ईमेल स्टेटमेंट भेजा गया है जिसमें VIT के चीफ ऑफ वॉर्डन्स ने लिखा है, ‘कुछ छात्र पबजी जैसे ऑनलाइन गेम खेल रहे हैं और ये हमारे संज्ञान में आया है. इसकी इजाजत नहीं है. लगातार मनाही के बावजूद हॉस्टलर्स ऑनलाइन गेम खेलकर नियम का उल्लंघन कर रहे हैं जिससे उनके साथ रहने वाले रूम मेट्स को दिक्कत होती है. इससे पूरे हॉस्टल का माहौल खराब हो रहा है’

Advertisement

VIT में किसी भी तरह का ऑनलाइन गेम और बेटिंग पूरी तरह से वर्जित है. इसलिए उल्लंघन करने वालों के साथ VIT कोड ऑफ कनडक्ट क तहत सख्ती से निपटा जाएगा. छात्रों को फिजिकल गेम खेलने या अपने करियर को ज्यादा प्रमुखता देना चाहिए’

गौरतलब है कि पबजी ऑनलाइन गेम है और यह मल्टिप्लेयर भी है. इसमें एक साथ कई लोग जुड़ सकते हैं और बिना इंटरनेट के इसे नहीं चला सकते हैं. इस गेम को सबसे पहले कंप्यूटर के लिए लाया गया था, तब ये भारत में पॉपुलर नहीं था. जैसे ही कंपनी ने इसे मोबाइल के लिए लाया भारत में तेजी पॉपुलर हुआ है.

Advertisement
Advertisement