भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी वीडियोकॉन ने एक नया स्टाइलिश स्मार्टफोन Z50 क्वॉड पेश किया. यह इन्फिनियम सीरीज के तहत लाया गया है. इसकी कीमत 7,349 रुपये है.
इन्फिनियम Z50 क्वॉड की खास बातें
* स्क्रीन- 5-इंच (960x540) पिक्सल, टच स्क्रीन डिस्पले
* प्रोसेसर- 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर
* ओएस- ऐंड्रॉयड 4.4 (किटकैट)
* सिम- डुअल सिम
* कैमरा- 5 एमपी रियर, एलईडी फ्लैश
* फ्रंट कैमरा- 2 एमपी
* ऑडियो- 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
* रैम- 1 जीबी, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 32 जीबी एक्सपैंडेबल मेमरी
* अन्य फीचर्स- 3 जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ, जीपीएस
* बैटरी- 1900 एमएएच
* रंग- सफेद और काला
* कीमत- 7,349 रुपये