scorecardresearch
 

ब्लैकबेरी पासपोर्ट लॉलीपॉप के साथ हो सकता है लॉन्च, वीडियो आया सामने

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि ब्लैकबेरी वेनिस प्रोजेक्ट के तहत पहला एंड्रॉयड स्लाइडर स्मार्टफोन बना रहा है जिसकी फोटो लीक हुई थी. अब खबर यह है कि ब्लैकबेरी पासपोर्ट का सिल्वर एडिशन स्मार्टफोन भी एंड्रॉयड के साथ आ रहा है.

Advertisement
X
dudurochatec.com द्वारा जारी की गई ब्लैकबेरी पासपोर्ट की फोटो
dudurochatec.com द्वारा जारी की गई ब्लैकबेरी पासपोर्ट की फोटो

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि ब्लैकबेरी वेनिस प्रोजेक्ट के तहत पहला एंड्रॉयड स्लाइडर स्मार्टफोन बना रहा है जिसकी फोटो लीक हुई थी. अब खबर यह है कि ब्लैकबेरी पासपोर्ट का सिल्वर एडिशन स्मार्टफोन भी एंड्रॉयड के साथ आ रहा है. इसका मतलब ब्लैकबेरी का पहला एंड्रॉयड फोन ब्लैकबेरी का स्लाइडर नहीं बल्कि ब्लैकबेरी पासपोर्ट हो सकता है.

Advertisement

ब्लैकबेरी का एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन ब्लैकबेरी पासपोर्ट कथित रूप से इस साल के आखिर तक लॉन्च हो सकता है. ब्लैकबेरी पासपोर्ट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें फोन में एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर चलाता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में गूगल की होम स्क्रीन के साथ ऐप ड्रॉवर और गूगल प्ले नजर आ रहा है.

हालांकि इसके बारे में ब्लैकबेरी का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. पर ब्लैकबेरी के एंड्रॉयड के साथ लॉन्च होने की अफवाहों से ब्लैकबेरी के शौकीनों में खुशी की लहर है जो ट्विटर और ब्लॉग्स पर नजर आ रही है. वैसे लोग भी इस खबर से खासे उत्साहित हैं जो ब्लैकबेरी के ओएस को नापसंद करते हैं.

ब्लैकबेरी लाएगा एंड्रॉयड स्लाइडर स्मार्टफोन!

देखें वह वीडियो जिसमें ब्लैकबेरी पासपोर्ट को एंड्रॉएड के साथ दिखाया गया है.

Advertisement
Advertisement