scorecardresearch
 

वीडियोकॉन ने लॉन्च किए दो सस्ते स्मार्टफोन Z40Q और Z50Q

देसी कंपनी वीडियोकॉन ने दो सस्ते स्मार्टफोन Z40Q स्टार Z50Q स्टार पेश किए हैं. ये दोनों इन्फीनियम सीरीज के फोन हैं. दोनों ही 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर एसओसी से लैस हैं. ये दोनों ही ऐंड्रॉयड फोन हैं. पहले फोन की स्क्रीन 4 इंच की है और दूसरे की 5 इंच की.

Advertisement
X
वीडियोकॉन ने लॉन्च किए दो सस्ते स्मार्टफोन Z40Q और Z50Q
वीडियोकॉन ने लॉन्च किए दो सस्ते स्मार्टफोन Z40Q और Z50Q

भारतीय कंपनी वीडियोकॉन ने दो सस्ते स्मार्टफोन Z40Q स्टार Z50Q स्टार पेश किए हैं. ये दोनों इन्फीनियम सीरीज के फोन हैं. दोनों ही 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर एसओसी से लैस हैं. ये दोनों ही ऐंड्रॉयड फोन हैं. पहले फोन की स्क्रीन 4 इंच की है और दूसरे की 5 इंच की.

Advertisement

Z40Q स्टार के फीचर्स-

* स्क्रीन- 4 इंच (800x480 पिक्सल) टचस्क्रीन डिस्पले

* प्रोसेसर- 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर

* रैम- 512 एमबी रैम, 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड

* ओएस- ऐंड्रॉयड 4.4 9 (किटकैट)

* कैमरा- 5 एमपी रियर, एलईडी फ्लैश के साथ, फ्रंट वीजीए

* ऑडिओ- 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो

* अन्य फीचर- 3जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ, जीपीएस

* बैटरी- 1500 एमएएच

* कीमत- 4,499 रुपये

Z50Q स्टार के फीचर्स-

* स्क्रीन- 5 इंच (854x480 पिक्सल) टचस्क्रीन

* प्रोसेसर- 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर

* रैम- 1जीबी, 4 जीबी इंटरनल मेमरी, माइक्रोसॉफ्ट

* कैमरा- 5एमपी रियर, एलईडी फ्लैश

* फ्रंट कैमरा- 2एमपी

* ऑडियो- 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो

* अन्य फीचर- 3जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ, जीपीएस

* बैटरी- 2,000 एमएएच

* कीमत- 5,999 रुपये

Advertisement
Advertisement