भारतीय कंपनी वीडियोकॉन ने एक बेहद सस्ता डुअल सिम फोन बाजार में उतार दिया है. यह फोन बेहद स्टाइलिश है और इसकी कीमत 6,000 रुपये से भी कम है. वीडियोकॉन का यह हैंडसेट है A29.
यह डुअल कोर प्रॉसेसर फोन है जिसमें 3जी सपोर्ट है. यह एंड्रॉयड जेली बीन 4.2.2 पर चलता है. इसमें डुअल सिम की व्यवस्था है. इसकी टीएफटी एलसीडी स्क्रीन 4 इंच की है जिसका रिजोल्यूशन 800x480 पिक्सल है. यह दो रंगों- काले और सफेद में उपलब्ध है. इसमें 4जीबी स्टोरेज क्षमता है और 32 जीबी एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज है. इसका रैम 512 एमबी है.
इस हैंडसेट में दो कैमरे हैं. इसका मेन कैमरा 3.2 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है. इसमें पीछे वाले कैमरे के लिए एलईडी फ्लैश सपोर्ट है. इसके अन्य फीचर हैं ब्लूटूथ 4.0, 3जी, वाई-फाई और जीपीएस. इसमें तीन सेंसर हैं, लाइट, ऐक्सेलरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी. यह फोन देखने में बेहद आकर्षक है. इसके पीछे का हिस्सा लेदर का लुक देता है जो गैलेक्सी नोट 3 नीयो में है. इस फोन की कीमत है 5,800 रुपये.