scorecardresearch
 

वीडियोकॉन ने पेश किया 8 एमपी कैमरे वाला 'Z50 नोवा'

भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी वीडियोकॉन ने एक नया स्मार्टफोन 'इन्फिनियम Z50 नोवा' पेश किया है.

Advertisement
X
Infinium Z 50 Nova
Infinium Z 50 Nova

भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी वीडियोकॉन ने एक नया स्मार्टफोन 'इन्फिनियम Z50 नोवा' पेश किया है. यह ऐंड्रॉयड किटकैट पर आधारित है. कंपनी ने इसकी कीमत 5,999 रुपए रखी है. 'इन्फिनियम Z50 नोवा' फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है.

Advertisement

 

Z50 नोवा की खास बातें
* स्क्रीन-5 इंच (960x540 पिक्सल), क्यूएचडी कैपसिटिटेटिव टच स्क्रीन डिस्पले
* प्रोसेसर-1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर मीडिया टेक प्रोसेसर
* रैम-1जीबी, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी स्लॉट
* ओएस-ऐंड्रॉयड 4.4 (किटकैट)
* सिम-डुअल सिम
* कैमरा-8एमपी एलईडी फ्लैश के साथ, सोनी एक्समोर आर सेंसर
* कैमरा-2एमपी फ्रंट फेसिंग
* ऑडियो-3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
* अन्य फीचर-3जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटुथ, जीपीएस
* बैटरी-1900 एमएएच
* कीमत-5,999 रुपए

Advertisement
Advertisement