scorecardresearch
 

Videocon ने छह महीने Eros Now की फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ लॉन्च किया Krypton 3

Vidocon न Eros Now की फ्री सब्सक्रिप्शन और 13 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया 10,000 रुपये का स्मार्टफोन.

Advertisement
X
Krypton 3
Krypton 3

Advertisement

स्वदेशी कंपनी वीडियोकॉन ने देश में 4G LTE और VoLTE सपोर्ट के साथ 10,000 रुपये में एक स्मार्टफोन Krypton3 V50JG लॉन्च किया है.

5 इंच एचडी वाले स्क्रैच रेजिस्टेंट डिस्प्ले वाले इस फोन में 1.5GHz मीडियाटेक डुअल कोर प्रोसेसर और 2GB रैम के साथ एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 64GB तक किया जा सकता है.

इस फोन के साथ प्री इंस्टॉल्ड Eros Now एप दिया गया है. यानी इस एप में दिए गए 3000 फिल्म और म्यूजिक वीडियोज को छह महीने तक फ्री देख सकते हैं.

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल एलईडी फ्लैश, स्मार्ट वाइड डायनेमिक रेंज और फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस (PDAF) के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए भी इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Advertisement

इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस सहित सभी स्टैंडर्ड फीचर्स हैं. इसकी बैट्री 3,000mAh की है जो 20 फीसदी तेजी से चार्ज होगी.

Advertisement
Advertisement