देश में बजट फोन का मार्केट खासा बड़ा है और इसी को देखते हुए Videocon ने भारत में तीन बजट स्मार्टफोन Z Delite, Z45 Dazzle और Z45 Amaze लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत क्रमशः 6,999, 5,499 और 4,599 रुपये है. तीनों फोन ड्यूल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड बेस्ड हैं.
5 इंच की एचडी डिस्प्ले वाले Z Delite में 1.4GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम और 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB किया जा सकता है.
इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. एंड्रॉयड किटकैट पर चलने वाले इस फोन में 3G, ब्लूटूथ और वाईफाई के साथ 2200mAh की बैट्री दी गई है.
यह भी पढ़ें: 2015 के बेस्ट स्मार्टफोन फीचर्स..!Z45 Dazzle में 1GB रैम के सथ 1.2 GHz क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है. इस 4.5 इंच स्क्री वाले फोन में 5 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है, साथ ही इसमें इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32GB तक किया जा सकता है.
तीनों में सबसे कम कीमत वाले स्मार्टफोन Z45 Amaze में भी 1GB रैम के साथ 1.2GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर और 4.5 इंच की FWVGA स्क्रीन दिया गया है. इस ड्यूल सिम 3G फोन में 2 मेगापिक्सल रियर और VGA फ्रंट कैमरा दिया गया है.