scorecardresearch
 

Videocon ने भारत में लॉन्च किया Metal Pro 2, जानें कीमत

Videocon ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Videocon Metal Pro 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को इस महीने के अंत तक देश के मल्टी ब्रांड रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे. कंपनी ने इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी है.

Advertisement
X
Videocon Metal Pro 2
Videocon Metal Pro 2

Advertisement

Videocon ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Videocon Metal Pro 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को इस महीने के अंत तक देश के मल्टी ब्रांड रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे. कंपनी ने इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी है. इस स्मार्टफोन को ग्रे और गोल्ड कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है.

डुअल सिम वाला (माइक्रो+नैनो) Videocon Metal Pro 2 एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है और इसमें 5 इंच HD (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मापर्टफोन में 2GB रैम के साथ 1.25GHz क्वॉड कोर  MediaTek MT6737 प्रोसेसर दिया गया है. इसका इंटरनल स्टोरेज 16GB का है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 3.2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें  4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, GPS/ A-GPS, Bluetooth v4.0, FM radio और Micro-USB पोर्ट मौजूद है.

Advertisement

 

सेंसर्स की बात करें तो इसमें एक्सिलिरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं. इस स्मार्टफोन की बैटरी 2000mAhस की है. साथ ही कंपनी इस स्मार्टफोन पर 100 दिन की रिप्लेसेंट वॉरंटी भी दे रही है.

 

Advertisement
Advertisement