scorecardresearch
 

साल के अंत तक स्मार्टफोन्स की भारी रेंज बाजार में उतारने की तैयारी में वीडियोकॉन

4G की बढ़ती डिमांड को देखते हुए वीडियोकॉन ने इस साल के अंत तक 9, 4G स्मार्टफोन बाजार में उतारने का निर्णय लिया है.

Advertisement
X
साल के अंत तक वीडियोकॉन 9 स्मार्टफोन्स बाजार में उतारेगा
साल के अंत तक वीडियोकॉन 9 स्मार्टफोन्स बाजार में उतारेगा

Advertisement

आने वाले फेस्टिव सीजन और 4G के बढ़ते डिमांड को देखते हुए वीडियोकॉन ने अगले कुछ महीनों में 9 स्मार्टफोन्स लॉन्च करने का निर्णय लिया है. वीडियोकॉन के पोर्टफोलियो में फीचर फोन्स को लेकर करीब 70 हैंडसेट्स हैं. अब वीडियोकॉन 4G हैंडसोट्स पर ध्यान दे रहा है.

वीडियोकॉन के प्रोडक्ट बिजनेस हेड विनीत महाजन ने पीटीआई से कहा, 'हम अपना पोर्टफोलियो बढ़ा रहे हैं. दिसम्बर तक हम 9 स्मार्टफोन्स मॉडल्स बाजार में उतारेंगे. सारे मॉडल्स 4G VoLTE-ready होंगे. हम कुछ 3G हैंडसेट्स भी लॉन्च करेंगे क्योंकि बाजार में अभी भी उसकी डिमांड है. उन फोन्स में 'पेनिक बटन' भी होगा क्योंकि सरकार ने सारे फोन्स में 'पेनिक बटन' लगाना अनिवार्य कर दिया है.'

वीडियोकॉन के टेक्नोलॉजी और इनोवेशन हेड अक्षय धूत ने कहा, 'हम अपने नए स्मार्टफोन्स के साथ 'SOS-Be Safe' लॉन्च कर रहे हैं. हमारे फोन में सरकार के नियम के मुताबिक यह ऐप पहले से इन्स्टॉल रहेगा. यह ऐप पॉवर बटन को पेनिक बटन की तरह यूज करता है. ऐमरजेंसी के समय पॉवर बटन दबाने से यह आपके ऐमरजेंसी लिस्ट में जुड़े नम्बरों पर अलर्ट भेज देता है.'

Advertisement

दरअसल अप्रैल में टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा था कि जनवरी 2017 तक सभी मोबाइल फोन्स में 'पेनिक बटन्स' आ जाने चाहिए. वीडियोकॉन भारत में कुछ जगहों पर मोबाइल बनाता है, जिसमें औरंगाबाद और अहमदनगर का नाम शामिल है. 17 मीलियन यूनिट्स की मासिक क्षमता के साथ यह कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर कूलपैड भी बनाता है.

Advertisement
Advertisement