scorecardresearch
 

वीडियोकॉन 2जी की कीमत पर देगा 4जी इंटरनेट

दूरसंचार कंपनी वीडियोकॉन टेलीकॉम ने कहा है कि वह 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं की पेशकश मौजूदा 2जी व 3जी कीमतों पर करेगी.

Advertisement
X
वीडियोकॉन टेलीकॉम
वीडियोकॉन टेलीकॉम

दूरसंचार कंपनी वीडियोकॉन टेलीकॉम ने कहा है कि वह 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं की पेशकश मौजूदा 2जी व 3जी कीमतों पर करेगी.

Advertisement

वीडियोकॉन टेलीकाम के निदेशक अरविंद बाली ने दिल्ली में एलटीई इंडिया कार्य्रकम के अवसर पर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'हम 4जी की पेशकश 2जी, 3जी की दरों पर करेंगे.'

वीडियोकॉन के पास इस समय सात सर्किलों में परिचालन का लाइसेंस है लेकिन वह चार सर्किल में ही परिचालन कर रही है. कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष के आखिर तक 4जी सेवाओं की पेशकश करेगी.

बाली ने कहा कि हम इस साल के आखिर तक 10 शहरों से इसकी शुरुआत करेंगे. बाद में इसे बढाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement