भारतीय इलेक्ट्रॉनिक सामान निर्माता कंपनी वीडियोकॉन ने कम दाम के मोबाइल फोन खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए अपना नया फीचर फोन 'वीफोन ग्रांडे' पेश कर दिया है. यह फोन स्लीक डिजाइन का है और स्मार्टफोन को टक्कर देता है.
इसका स्क्रीन 2.8 इंच का है. इसमें हिन्दी, पंजाबी सहित छह भाषाएं सपोर्ट होती हैं. इसमें मूवी ज्यूक बॉक्स ऐप्लीकेशन, सिक्योरिटी इनबॉक्स, स्मार्ट ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग और स्मार्ट कॉल डायवर्ट की सुविधा भी है. यह डुअल सिम फोन है.
इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 1.3 मोगापिक्सल कैमरा है, जिसका रिजॉल्यूशन 320x240 पिक्सल है. इसमें ब्लूटुथ, वैप तथा जीआरपीएस की भी सुविधा है. रेडियो सुनने के शौकीनों के लिए इसमें एफएम रेडियो भी है. इसकी मेमरी 32 जीबी तक बढा़ई जा सकती है. इसमें 1100 एमएएच की बैटरी है.
वीफोन ग्रांडे की कीमत बहुत ही कम है और यह 1950 रुपये में मिलेगा. इसके साथ दो अतिरिक्त बैक कवर भी हैं.