scorecardresearch
 

Vivo Carnival Sale: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही बंपर छूट

Vivo Carnival sale अमेजन इंडिया की साइट पर वीवो कार्निवल सेल का आयोजन किया गया है. यहां देखें सारे ऑफर्स.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर एक स्मार्टफोन सेल का आयोजन किया गया है. इस सेल का नाम वीवो कार्निवल है. इस सेल की शुरुआत 2 जनवरी से हुई और यह 4 जनवरी तक जारी रहेगी. इस दौरान ग्राहक कुल 11,400 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही यहां 9,000 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी ग्राहकों को मिलेगा. सेल के दौरान HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए EMI ट्रांजैक्शन करने वाले ग्राहकों को 5 प्रतिशत और 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी.

स्मार्टफोन्स पर दिए जा रहे ऑफर्स की बात करें तो Vivo V9 Pro (6GB) को डिस्काउंट के बाद 17,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. साथ ही 4,000 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इसी तरह Vivo 11 और Vivo V11 Pro भी 3,000 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं. दोनों स्मार्टफोन्स पर EMI की शुरुआत क्रमश: प्रति महीने 1,749 रुपये और प्रति महीने 2,166 रुपये से होगी.  

Advertisement

Vivo V11 की कीमत 20,990 रुपये और Vivo V11 Pro की कीमत 25,990 रुपये है. अगला स्मार्टफोन Vivo Nex है. जो अमेजन पर एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध है. इसकी वास्तविक कीमत 47,990 रुपये है, हालांकि इसे अभी सेल में 39,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. यहां 5,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.

हाल ही में लॉन्च हुए Vivo V81 और Vivo Y93 पर क्रमश: प्रति महीने 1,415 रुपये और प्रति महीने 1,083 रुपये की शुरुआती कीमत पर EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है. इनमें क्रमश: 1,000 रुपये और 2,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

सेल में Vivo Y83 Pro को 3,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ 16,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. यहां प्रति महीने 1,554 रुपये की शुरुआती कीमत में EMI का फायदा उठा सकते हैं. इसी तरह Vivo Y95 और Vivo Y81 को 2,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर के साथ सेल किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement