scorecardresearch
 

वीवो के ज्यादातर स्मार्टफोन्स पर मिल रहे हैं ऑफर्स

वीवो के स्मार्टफोन पर ऑफर्स मिल रहे हैं. हालांकि प्राइस कट नहीं है, लेकिन पुराने फोन एक्स्चेंज कराने पर कुछ एक्स्ट्रा डिस्कउंट भी दिए जा रहे हैं.

Advertisement
X
Vivo NEX
Vivo NEX

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो के स्मार्टफोन खरीदना है तो आपके लिए अच्छा मौका है. ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेजॉन पर Vivo Carnival चल रहा है. यह 11 से 13 दिसंबर तक के लिए है. इस दौरान बजट से लेकर वीवो के प्रीमियम मॉडल्स पर कई ऑफर्स मिल रहे हैं. इनमें वीवो नेक्स भी शामिल है जो कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है.

V11 Pro : हाल ही में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन पर एक्स्चेंज ऑफर मिल रहा है. इसके अलावा इसे 2,166 रुपये हर महीने की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.

V9 Pro : इस स्मार्टफोन पर भी 2,000 रुपये तक का एक्स्ट्रा एक्स्चेंज ऑफर मिल रहा है. इसके अलावा इसे 2,998 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर खरीद सकते हैं.

Vivo NEX : पॉप अप सेल्फी कैमरे वाले इस स्मार्टफोन को 4,999/month की ईएमआई पर खरीद सकते हैं औऱ इस पर 4,000 रुपये का एक्स्चेंज ऑफर भी मिलेगा.

Advertisement

Vivo V11 : इस स्मार्टफोन को 1,749 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर खरीद सकते हैं, जबकि 2,000 रुपये एक्स्चेंज ऑफर भी मिलेगा.

Vivo Y95 : इस स्मार्टफोन को 1,416 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर खरीद सकते हैं. एक्स्चेंज ऑफर के तहत 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जाएगा.

Vivo Y83 Pro : इस स्मार्टफोन को 1,666 रुपये प्रति महीने की ईएमआई के साथ खरीद सकते हैं. जबकि इस पर 2,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा जो एक्स्चेंज ऑफर पर ही लागू होगा. 

इन सब के अलावा Y81 और Vivo Y71i स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement