त्योहारी मौसम में तमाम टेक कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स दे रही हैं. इस बीच वीवो इंडिया ने भी अपने वीवो कार्निवल सेल की शुरुआत कर दी है. इस सेल का आयोजन वीवो ने अपने ऑनलाइन स्टोर पर किया है. इस सेल की शुरुआत आज यानी 15 अक्टूबर से की गई है और ये 18 अक्टूबर तक जारी रहेगी.
वीवो कार्निवल सेल के दौरान हाल ही में लॉन्च हुए Vivo V9 Pro स्मार्टफोन को 19,990 रुपये की जगह 17,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. साथ ही यहां 8,995 कैशबैक, नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन, 4,050 रुपये तक जियो का ऑफर और HDFC क्रेडिट कार्ड्स पर 5 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा.
इसी तरह Vivo V11 Pro का 6GB रैम वेरिएंट 25,990 रुपये में लिस्ट किया गया है. साथ ही इसमें वीवो की ओर फ्री ब्लूटूथ ईयरफोन, वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट, वोडाफोन यूजर्स के लिए 250GB डेटा, जियो यूजर्स के लिए 4,050 रुपये की वैल्यू के फायदे, नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन और HDFC क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक दिया जा रहा है.
बात करें Vivo V9 स्मार्टफोन की तो इसे 18,990 रुपये की जगह 15,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. साथ ही इसमें 5 प्रतिशत HDFC कैशबैक, जियो ऑफर और नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध है. इसी तरह सेल के दौरान Vivo V9 Youth को 16,990 रुपये की जगह 13,990 रुपये में मुहैया कराया गया है.
वीवो ने अपनी वेबसाइट पर Vivo Y66 के 3GB रैम वेरिएंट को 14,990 रुपये की जगह 7,990 रुपये में लिस्ट किया है. यहां नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी ग्राहकों को मिलेगा. कंपनी ने अपने Vivo Y83 स्मार्टफोन की कीमत तो नहीं घटाई है. इसे 13,990 रुपये में लिस्ट किया गया है. लेकिन यहां नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन, 5 प्रतिशत HDFC कैशबैक और जियो की ओर से डेटा का ऑफर दिया जा रहा है.
इसी तरह Vivo X21 स्मार्टफोन को भी 31,990 रुपये में लिस्ट किया गया है और इसमें फ्री ब्लूटूथ ईयरफोन, 5 प्रतिशत HDFC कैशबैक, नो-कॉस्ट EMI और जियो की ओर से डेटा मिलेगा.