scorecardresearch
 

वीवो सेल: 1,947 रुपये में खरीद सकेंगे Vivo Nex, Vivo V9

Vivo X21 पर भी ऑफर मिलेंगे. Vivo X21, Vivo V9 और Vivo Nex की खरीदारी पर कस्टमर्स को 1,200 रुपये का इयरफोन फ्री में दिया जाएगा.

Advertisement
X
Vivo NEX
Vivo NEX

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो ने Freedom Carnival ऑनलाइन सेल का ऐलान किया है. इसकी शुरुआत 7 अगस्त से होगी और इस दौरान कंपनी स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स देगी. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीवो अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस सेल का आयोजन करेगी. 

इस सेल में कस्टमर्स को स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट्स तो मिलेंगे ही साथ ही कैशबैक ऑफर्स और कई तरह की डील्स भी मिलेंगी. इस दौरान सबसे खास ये होगा कि हाल में ही लॉन्च हुए कंपनी के हाई एंड स्मार्टफोन्स – Vivo Nex और Vivo V9 पर भी ऑफर्स मिलेंगे.

वीवो ‘Freedom Carnival’ सेल में कंपनी Vivo Nex और Vivo V9 सिर्फ 1,947 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा यूएसबी कबेल और इयरफोन जैसी एक्सेसरीज आप सिर्फ 72 रुपये में खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि ये फ्लैश सेल है और इसकी शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. स्टॉक रहने तक तीन दिन लगातार इसकी सेल चलेगी.

Advertisement

डिस्काउंट की बात करें तो सेल के दौरान कस्टमर्स को स्मार्टफोन खरीदने पर 4,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. इसके साथ ही जीरो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर मिलेगा. 

ऑफर और डिस्काउंट्स के अलावा कस्टमर्स को कूपन भी दिए जाएगें. ऐक्सेसरीज खरीदने पर कस्टमर्स को 50 रुपये का कूपन दिया जाएगा. इतना ही नहीं हर स्मार्टफोन की खरीदारी पर 200 रुपये का कूपन मिलेगा. आप प्रीमियम सेग्मेंट का स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको 2,000 रुपये तक का कूपन दिया जाएगा. इन कूपन्स को आप स्मार्टफोन्स की एक्सेसरीज खरीदते वक्त रिडीम कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement