चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने कुछ महीने पहले एक सेग्मेंट लॉन्च किया था iQOO . इस ब्रांड के तहत कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया जो अफोर्डेबल है. iQOO Neo की कीमत लगभग 18,000 रुपये तक है. फिलहाल ये स्मार्टफोन चीन में ही लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन की खासियत ये है कि इसमें Qualcomm Snapdragon 845 प्रॉसेसर दिया गया है.
इस स्मार्टफोन को ग्रेडिएंट डिजाइन दिया गया है और गेमिंग के लिए खास 4D वाइब्रेशन और गेम स्पेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन में eSport मोड भी है और डेडिकेटेड गेम स्पेस लॉन्च दिया गया है. इसके तहत यूजर्स अपने स्मार्टफोन में गेमिंग से जुड़े मॉडिफिकेशन कर सकते हैं.
गौरतलब है कि इस स्मर्टफोन में दिया गया प्रॉसेसर साल भर पुराना है यानी ये कंपनी का पिछले साल का फ्लैगशिप है. अब Qualcomm Snapdragon 855 आ चुका है. बहरहाल इस स्मार्टफोन के दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसमें टियर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. फोटॉग्रफी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. एक लेंस 12 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का जबकि तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है. सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में कंपनी लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलजी दी है ताकि परफॉर्मेंस मोड पर इस स्मार्टफोनम में हीटिंग की समस्या न हो. इसके अलावा आपको इसमें 4500mAh की बैटरी मिलती जिसके साथ कंपनी ने 22.5W का फ्लैश चार्ज सिस्टम दिया गया है. इस स्मार्टफोन में Android 9 Pie बेस्ड Funtouch OS दिया गया है.इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट, जिसमें 6GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है इसकी कीमत 1798 युआन (लगभग 18000 रुपये) है. दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 2298 युआन (लगभग 23000 रुपये) है.
भारत में ये स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा या लॉन्च होगा भी या नहीं फिलहाल कंपनी ने ये नहीं बताया है.