scorecardresearch
 

Vivo ने 20MP सेल्फी कैमरे और हाई क्वॉलिटी ऑडियो के साथ लॉन्च किया V5

V5 मेटल बॉडी वाला स्मार्टफोन है जिसमें 2.5D कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है. इसकी स्क्रीन 5.5 इंच की एचडी है और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.

Advertisement
X
Vivo V5
Vivo V5

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने भारत में सेल्फी बेस्ड स्मार्टफोन V5 लॉन्च कर दिया है. यह V3 का अगला वैरिएंट होगा. इसमें फ्रंट कैमरा और ऑडियो पर ज्यादा फोकस किया गया है. इसकी कीमत 17,980 रुपये है इसकी प्री बुकिंग 16 से 25 नवंबर तक चलेगी. इसके साथ एक दूसरा स्मार्टफोन V5 Plus भी ऐलान किया गया है जिसमें 2 फ्रंट कैमरे हैं. यह कब आएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

V5 मेटल बॉडी वाला स्मार्टफोन है जिसमें 2.5D कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है. इसकी स्क्रीन 5.5 इंच की एचडी है और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.

5.5 इंच एचडी स्क्रीन वाले इस डिवाइस में 1.8GHz मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 4GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है. इसमे डुअल सिम सपोर्ट है और यह एंड्रॉयड मार्शमैलो बेस्ड FuntouchOS पर चलता है.

Advertisement

इसमें स्मार्ट स्पिलट स्क्रीन का फीचर है जिसके जरिए आप मल्टि टास्किंग कर सकते हैं. वीडियो देखते हुए फेसबुक पर चैटिंग भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की भी जरूरत नहीं होगी.

फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर कैमरे से बढ़िया फ्रंट कैमरा है. क्योंकि इसका सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है जबकि इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर लगाया गया है. सेल्फी के साथ मूनलाइट फ्लैश भी है जिसके जरिए कम रौशनी में बेहतर सेल्फी क्लिक की जा सकती हैं.

बेहतरीन ऑडियो के लिए इसमें कंपनी का खास डेडिकेटे हाईफाई ऑडियो चिप लगाया गया है जो दमदार साउंड क्वॉलिटी के साथ 115db तक का सिग्नल टू सिग्नल नॉइज देता है. ऐसा कंपनी का दावा है.

यह 4G LTE सपोर्ट करता है और इसमे 3,000mAh की बैटरी लगी है.

Advertisement
Advertisement