चीन की स्मार्टफोन मेकर Vivo ने दो नए स्मार्टफोन्स X7 और X7 Plus लॉन्च किए हैं. दोनों स्मार्टफोन मेंटल के हैं और इनमें एलईडी फ्लैश 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे दिए गए हैं. आमतौर पर स्मार्टफोन्स में 8 मेगापिक्सल तक के सेल्फी कैमरे मिलते हैं.
दोनों स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 1.8GHz स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 4GB रैम दिए गए हैं. इनकी इन्बिल्ट मेमोरी 64GB है. फिलहाल इनकी बिक्री चीन में होगी जहां X7 की कीमत 2,498 युआन है ( लगभग 25,000 रुपये). यह गोल्ड और रोज गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
5.2 इंच स्क्रीन वाले Vivo X7 में फुल एचडी डिस्प्ले के साथ एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप बेस्ड Funtouch OS 2.5.1 दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश और फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस (PDAF) के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है.
Vivo X7 Plus में 5.7 इंच की सुपर एमोलेड फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 4GB रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इस डुअल सिम फोन में भी एलईडी फ्लैश फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें फास्ट चार्जिंग के साथ 3,000mAh की बैट्री दी गई है.
भारत में ये स्मार्टफोन्स कब होंगे लॉन्च इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है.