चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo कुछ नए स्मार्टफोन्स लॉन्च की तैयारी में है. IPL 2020 के पहले कंपनी Vivo V19 और V19 Pro भारत में लॉन्च कर सकती है. आपको बता दें कि IPL का टाइटल स्पॉन्सर भी वीवो ही है. हालांकि इन दोनों स्मार्टफोन्स को MWC 2020 के दौरान फरवरी में पेश किया जा सकता है.
91mobiles की एक रिपोर्ट में इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि IPL 2020 के शुरू होने से पहले कंपनी ये दोनों स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च कर सकती है. IPL 2020 की शुरुआत 23 मार्च से है यानी मार्च की शुरुआत में कंपनी V19 सीरीज को भारत में लॉन्च करेगी.
फिलहाल इन दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है. इससे पहले Vivo भारत में S1 Pro लॉन्च करने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन को कंपनी अगले साल की शुरुआत में ही लॉन्च कर सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक Vivo S1 Pro में 6.38 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाएगी और इसमें पंचहोल डिस्प्ले होगा. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर के साथ डायमंड शेप्ड क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा होगा, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का होगा. इसके अलावा दो लेंस 2 मेगापिक्सल के होंगे. इस स्मार्टफोन की कीमत 20000 रुपये के अंदर होने की उम्मीद की जा रही है.