वीवो ने हाल ही में भारत में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट वाला इंडस्ट्री का पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया है. अब भारत में जल्द ही यही कंपनी दुनिया पहला ऑल डिस्प्ले स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इससे पहले भी ऑल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन आए हैं, लेकिन यह उनके मुकाबले थोड़ा खास है और इसलिए हम इसे दुनिया का पहले ऑल डिस्प्ले स्मार्टफोन कह रहे हैं.
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान Vivo Apex के नाम से यह स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था और इसे ही Vivo Nex के नाम से भारत में लॉन्च किया जाएगा. यह पूरी तरह से बेजल लेस डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.24% का है. इससे पहले तक 90% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो वाले स्मार्टफोन आ चुके हैं.
इस स्मार्टफोन को भारत में 19 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरे को अलग रखा गया है और यह सेल्फी क्लिक करते वक्त बाहर निकलता है और फिर इसे आप अंदर कर सकते हैं. कंपनी ने ऐसा करके डिस्प्ले की जगह को यूटिलाइज किया है.
इस स्मार्टफोन की दूसरी खासियत ये है कि इसमें स्क्रीन साउंडकास्टिंग टेक्नॉलॉजी दी गई है जिसके तहत स्क्रीन वाइब्रेट करके साउंड इफेक्ट तैयार करती है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर टेक्नॉलॉजी भी है जिसके तहत डिस्प्ले पर ही फिंगर स्कैन करके फोन अनलॉक किया जा सकता है. इसी तरह के खास फीचर्स की वजह से इस स्मार्टफोन के लिए यूजर्स काफी इंतजार भी कर रहे हैं.
Vivo Nex Sइस स्मार्टफोन में 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:3:9 का है. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 8GB रैम है. दो मेमोरी वेरिएंट्स में यह उपलब्ध होगा जिनमें से एक 128GB का है जबकि दूसरा 256GB का है.
इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो 12 और 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित कंपनी के अपने यूजर इंटरफेस Funtouch OS 4.0 पर चलता है और इसकी बैटरी 4,000mAh की है.
इस स्मार्टफोन का दूसरा वेरिएंट Vivo Nex A भी है. इसे भी भारत में लॉन्च किया जा सकता है. ये दोनों स्मार्टफोन हाल ही में चीन में लॉन्च हुए हैं जहां Nex A की कीमत 3,898 युआन (लगभग 41,000 रुपये) है, जबकि Nex S की कीमत 4,498 युआन (लगभग 47,300 रुपये) है.